Instagram Threads : मार्क जकरबर्ग ने बीते 6 जुलाई को थ्रेड्स (Instagram Threads) नाम का नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है, जो ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। लॉन्च होने के सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया। थ्रे़ड्स का क्रेज इतना है कि हफ्ते भर के अंदर थ्रेड्स यूजर की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड ओपेन AI के चैटजीपीटी (ChatGPT) के नाम था पर उसे इस आंकड़े तक पहुंचने में 2 महीने लगे थे।
थ्रेड्स को ट्विटर का तगड़ा कॉम्पटीटर माना जा रहा है। ऐसे में कई यूजर्स इन दोनों माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का एक दूसरे से कम्पैरिजन भी कर रहे हैं, पर बता दें, ट्विटर के कई ऐसे फीचर्स हैं जो थ्रेड्स ही नहीं, बल्कि मास्टोडन, ब्लूस्काई और सिग्नल जैसे प्लैटफॉर्म पर भी नहीं हैं। चलिए जानते हैं, ट्विटर के कुछ ऐसे फीचर्स जो आपको थ्रेड्स में नहीं मिलेंगे।
1 – थ्रे़ड्स (Instagram Threads) का एक्सपीरियंस केवल ऐप के जरिए ही ले सकते हैं, पर ट्विटर को वेब ब्राउजर से भी एक्ससे कर सकते हैं। अगर वेबसाइट थ्रे़ड्स नेट पर जाते हैं, तो यह थ्रेड्स के एंड्रॉयड या iOS वर्जन पर री-डायरेक्ट कर देगा।
2 – हैशटैग # ट्विटर की सबसे बड़ी पहचान है, जो अभी थ्रेड्स पर नहीं है। पर थ्रेड्स भी आने वाले समय में इस फेमस माइक्रोब्लॉगिंग फीचर को शुरु कर सकता है। हालांकि मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ये फीचर मिलते हैं।
3 – थ्रेड्स (Instagram Threads) प्लैटफॉर्म पर आप किसी को डायरेक्ट मैसेज नहीं सेंड कर सकते। आपको यह ऐप प्राइवेट तौर टेक्स्टिंग की फीचर नहीं देता है।
4 – ट्विटर ने प्रीमियम यूजर्स के लिए एडिट का ऑप्शन दिया है। थ्रेड्स में पोस्ट करने के बाद आप उसे एडिट नहीं कर सकते हैं।
इन बातों को भी जानना है जरूरी
अगर थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं, तो पहले इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना होगा। हालांकि, इसे डि-एक्टिवेट (De-activate) करने का भी ऑप्शन है।
प्राइवेसी सेटिंग दोनों ही अकाउंट के लिए इंडिपेंडेंट है, जैसे अगर आप थ्रेड में कुछ बदलाव (Changes) करते हैं, तो इंस्टाग्राम की सेटिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
अगर इंस्टाग्राम यूजर्स को फॉलो करने का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो जो लोग इंस्टाग्राम पर पहले से आपको फॉलो कर रहे है, वे थ्रेड्स पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Instagram Threads (थ्रेड्स) के फीचर्स को देखते हुए इसे एलन मस्क के ट्विटर के लिए सीधा कॉम्पटीटर देखा जा रहा है। थ्रेड्स को इंस्टाग्राम एप से लिंक्ड बनाया गया है, पर इसका फोकस ट्विटर की तरह टेक्स्ट अपडेट प्लेटफॉर्म की तरह काम करने पर है। थ्रेड्स को यूज करने के लिए यूजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से थ्रेड्स ऐप में Login करना होगा। इसके बाद आप 500 वर्ड्स तक कोई टेक्स्ट, फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
Instagram Threads को बिलकुल आसान और सहज बनाया गया है। आप गूगल प्लेस्टोर या एपल ऐप स्टोर इसे डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने से पहले ये भी जान लें कि अगर आपकी डिवाइस में पहले से इंस्टाग्राम ऐप इंस्टॉल है और आपने उसमें लॉगइन किया है तो थ्रेड्स आपको उसी लॉगइन क्रिडेंशियल के साथ साइनअप के लिए री डायरेक्ट कर देगा। अगर आपके पास इंस्टाग्राम ऐप या अकाउंट नहीं है तो थ्रेड्स ऐप का यूज करने के लिए पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑरेंज लिंक पर क्लिक कर के Threads के बारे में समझ सकते हैं।
Tech Update : iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp लाया New Sticker सजेशन
वाट्सऐप ने आइफोन यूजर्स के लिए नए स्टिकर सजेशन फीचर की शुरुआत की है। WABetainfo के अनुसार, फिलहाल यह फीचर ऐप के बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। नए फीचर को एक्सेस करने के लिए iOS यूजर्स को वाट्सऐप के अपडेट वर्जन को इंस्टॉल करना होगा। इस फीचर में यूजर को एक नए स्टिकर ट्रे के साथ ऑप्शन दिया जाता है, जिसमें चैट बार में इमोजी से रिलेटेड कुछ स्टीकर होते हैं। स्टिकर्स सजेशन फीचर आपको स्टिकर्सस के बड़े कलेक्शन में से आप ढेर सारे ऑप्शन चुन सकते हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles