Digital Personal Data Protection Bill : तेजी से डिजिटल होती दुनिया में लोगों के प्राइवेट डाटा का गलत इस्तेमाल के मामले भी काफी आने लगे हैं। डिजिटल पर्सनल डाटा इधर से उधर होने के चलते लोगों के पास आपके नाम और पते की जानकारी के साथ मार्केटिंग कंपनियां आपको फोन करने लगी हैं। डिजिटल डाटा का यही गलत इस्तेमाल कई तरह की धोखाधड़ी का भी कारण बनता है। इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल (Digital Personal Data Protection Bill) लाने की तैयारी कर रही है।
पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल के तहत आपके अधिकार
पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल (Digital Personal Data Protection Bill) के तहत आपको यह अधिकार होगा कि आप किसी कंपनी से ये पूछ सके कि आपसे लिया गया डाटा कंपनी ने कहा-कहा शेयर किया है। अगर आपको लगता है कि आपके डाटा का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप शिकायत भी कर सकते हैं। अगर प्रूफ हो गया कि कंपनी ने आपके डाटा का गलत इस्तेमाल किया है या डाटा की सेफ्टी से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है तो कंपनी को भारी भरकम जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है।
2017 में पुट्टुस्वामी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निजता को मौलिक अधिकार बताया था। तभी से डिजिटल दुनिया में लोगों के डाटा की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठ रहे थे।
11 दिसंबर 2019 को केंद्र सरकार ने विधेयक का मसौदा संसद में पेश किया था। 2021 में पार्लियामेंट कमेटी ने समीक्षा की और सरकार को संशोधित मसौदा लाने को कहा।
5 जुलाई, 2023 को कैबिनेट ने नए डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल को मंजूरी दे दी है। संसद के आगामी मानसून सत्र में इस विधेयक को पेश किया जाएगा।
इस तरह से शेयर होता है आपका डिजिटल पर्सनल डाटा
– सिम खरीदने के लिए KYC की प्रोसेस पूरी करने के लिए में लोगों का पर्सनल डाटा लिया जाता है
– बैंक में खाता खुलवाने के लिए रे गए फॉर्म मे कई निजी जानकारियों भरनी होती है।
– क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए भी फॉर्म में इस तरह की जानकारियां दी जाती है।
– सड़क, रेल या हवाई यात्रा के टिकट बुक करने के लिए भी यात्रियों की पर्सनल जानकारी मांगी जाती है।
– इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल बनाते समय भी लोग नाम, जन्मतिथि व अन्य जानकारियां देते हैं।
– अलग अलग सरकारी विभागों में सरकारी सेवाओं के लिए लोगों की प्राइवेट जानकारी ली जाती है।
इन मांगों पर हुआ विचार
– पर्सनल डाटा का कलेक्शन और उनका इस्तेमाल वैध माध्यमों से ही किया जाना चाहिए
– किसी भी तरह के लोगों के पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए
– किसी नागरिक का डाटा लेने वाला उस डाटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करें
– किसी काम के लिए पर्सनल डाटा लेते समय न्यूनतम जानकारी ही जुटाई जाए
– कहीं भी डाटा की चोरी का शक हो तो उसकी शिकायत का मंच बनाया जाएगा
– किसी भी तरह से डाटा का दुरुपयोग (Digital Personal Data Protection Bill) करने वाले पर कठोर आर्थिक दंड लगाया जाए
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles