Instagram Threads : ट्विटर के मालिक और टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग के बीच केज फाइट को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी मीम्स शेयर हुए हैं। केज फाइट का सजेशन एलन मस्क ने दिया था, जिस पर मार्क जकरबर्ग ने अपनी सहमति जता दी थी। इन दोनों टेक दिग्गजों में केज फाइट कब होगी ये तो नहीं पता पर मार्क जकरबर्ग में 11 साल में पहली Tweet कर के टेस्ला CEO से जंग का ऐलान कर दिया है। ये होगी एक टेक फाइट क्योंकि, मेटा ने अब ट्वीटर को टक्कर देने के लिए उसी के जैसा एक ऐप (Instagram Threads) लॉन्च किया है जिसका नाम है थ्रेड्स।
मार्क जकरबर्ग ने पहली बार 6 जुलाई को एक Tweet किया, और सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। जी हां क्योंकि मार्क ने एक फोटो शेयर किया फोटो में आमने सामने दो स्पाइडरमैन खड़े हैं। मतलब साफ है ट्वीटर को टक्कर देने मार्केट में नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म आ गया है। इस ट्वीट के जरिए मार्क अपने नए माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स (Instagram Threads) को प्रमोट कर रहे हैं, जो 6 जुलाई को लॉन्च हुआ है। ऐप के लॉन्च होते ही 4 घंटे में 50 लाख यूजर्स ने डाउनलोड भी कर लिया।
ट्विटर में आए दिन नियमों में हो रहे बदलाव से कुछ लोग नाराज हैं। ऐसे में थ्रेड्स (Instagram Threads) उन्हें अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकता है। थ्रेड्स को फिलहाल European Union के देशों में लॉन्च नहीं किया गया है। थ्रेड्स के फ़ीचर ट्विटर से काफी मिलते जुलते हैं। यूजर्स इस पर 500 कैरेक्टर्स तक के मैसेज Post कर सकते हैं।
Instagram Threads क्या है और इसकी खासियत?
Threads इंस्टाग्राम का एक ऐप है> इसे फोटो, वीडियो या रील्स के बजाय बातचीत के लिए बनाया गया है। थ्रेड्स पर 500 कैरेक्टर्स तक के पोस्ट, लिंक, 10 फोटो और 5 मिनट तक के वीडियो शेयर हो सकते हैं। थ्रेड्स 100 से अधिक देशों में डाउनलोड किया जा सकता है।
यूज़र्स थ्रे़ड्स पर इंस्टाग्राम अकाउंट से Login कर सकेंगे। आप अपने इंस्टाग्राम का यूज़रनेम यहां भी रख सकते हैं। थ्रेड्स के लिए आप अपना प्रोफ़ाइल कस्टमाइज़ यानी अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं, इसके लिए यहां ऑप्शन्स भी मौजूद हैं।
Instagram Threads एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां समुदाय उन सभी सब्जेक्ट्स पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं जो आज आपके लिए महत्वपूर्ण से लेकर कल क्या ट्रेंड में होगा। आप जिस टॉपिक में भी इंट्रेस्ट रखते हैं, आप अपने फेवरिट क्रिएटर को लाइक के अलावा अन्य लोगों का फॉलो कर सकते हैं और उनसे सीधे जुड़ सकते हैं – या अपने विचारों, राय और क्रिएटिविटी को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं।
यूज़र्स थ्रेड्स पर जिन्हें फ़ॉलो करते हैं, उन्हें उनकी और रेकमेंडेड कॉन्टेंट के पोस्ट की 1 फ़ीड दिखती है। इसे ही मेटा थ्रेड्स कहते हैं।
आप Instagram Threads पर और क्या कर सकते हैं?
इंस्टाग्राम की तरह, आप किसी भी पोस्ट को लाइक, कमेंट और DM कर सकते हैं, लेकिन आप इसे ट्विटर के रीट्वीट बटन की तरह दिखने वाले एक नए फीचर के साथ री-शेयर भी कर सकते हैं।
एक चीज़ जो थ्रेड्स को ट्विटर से अलग करती है वह है आपके पोस्ट की लंबाई। आप हर पोस्ट 500 अक्षर तक लिख सकते हैं, जो ट्विटर की लिमिट से लगभग दोगुना है। आप ट्विटर की तरह ही अपडेट को फोटो, वीडियो और लिंक के रूप में उनके फॉलोअर्स और अन्य क्रिएटर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
थ्रेड्स पर आपकी प्राइवेसी कितनी सिक्योर
हालाँकि, प्राइवेसी को लेकर Instagram Threads पर अभी कुछ क्लीयर नहीं कहा जा सकता है। एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें आपसे आपकी फाइनेंशियल जानकारी और सेंसिटिव जानकाी भी मांगी जा रही है। इसके बाद ऐप आपसे पर्चेजिंग हिस्ट्री और ब्रोजिंग हिस्ट्री भी मांगता है।
बात करें ट्विटर के मालिक एलन मस्क की तो ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने डेटा स्क्रैपिंग (Data Scraping) का हवाला देते हुए अब ट्विटर पर देखे जाने पोस्ट्स को लिमिटेड कर दिया है। वेरफाइड और अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए अलग अलग लिमिट सेट की गई है। ट्विटर ने साथ ही ये भी अनाउन्स किया है कि उसका फेमस डैशबोर्ड ट्वीटडेक (Tweet Deck) भी 30 दिनों में पेड सब्सक्रिप्शन (Paid Subscription) लाने वाला है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles