WhatsApp Pink : वाट्सऐप अब साइबर क्राइम करने वालों के लिए पसंदीदा अड्डा बन गया है। इंस्टैंट मैसेजिंग के कारण साइबर क्राइम करने वालों की नजर वाट्सऐप पर बनी रहती है। इन दिनों वाट्सऐप पिंक (WhatsApp Pink) स्कैम से धोखाधड़ी काफी तेजी से हो रही है। साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने पिंक वाट्सऐप स्कैम के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ जरूरी गाइडलाइन्स जारी किए हैं।
क्या है पिंक स्कैम
इसमें स्कैमर्स यूजर्स को अपडेटेड फीचर्स के साथ नया पिंक लुक वाला वाट्सऐप (WhatsApp Pink) डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। असल में ये एक खतरनाक मैलवेयर है। अगर आपने इस पर क्लिक किया तो ये आपके फोन के प्राइवेट जानकारी चुरा लेता है या स्कैमर को डिवाइस का रिमोट कंट्रोल दे देता है।
क्यों है WhatsApp Pink खतरनाक
वाट्सऐप पिंक (WhatsApp Pink) को डाउनलोड करने पर इससे जुड़ा मैसेज आपके सभी कॉन्टैक्ट को चला जाएगा। हैकर्स इससे डिवाइस से OTP, कॉन्टैक्ट, बैंक अकाउंट डिटेल और जरूरी इन्फॉर्मेशन चुरा सकते हैं।
क्या लिखा आता है मैसेज में?
– सबसे पहले स्कैमर्स के थ्रू आपको (यूजर्स) मैसेज आता है
- Extra Features के साथ नया पिंक वॉट्सऐप (Pink WhatsApp) लॉन्च हो चुका है। इसे जरूर ट्राई करें’ (New Pink WhatsApp Officially Launched With Extra Features, Must Try This)
- पिंक लुक के साथ नए फीचर का आनंद उठाने के लिए अभी WhatsApp Update करें (Update Your WhatsApp To Enjoy New Features With Pink Look Must Try This)
- या वॉट्सऐप ने एक्स्ट्रा फीचर्स (WhatsApp Extra Features) के साथ ऑफिशियली पिंक वॉट्सऐप लॉन्च किया है, इसे जरूर ट्राई करें (Officially WhatsApp Launched Pink WhatsApp With Extra New Features Must Try This)
- आपको ये मैसेज आपके किसी दोस्त या फोन में सेव कॉन्टैक्ट नंबर (Contact Number) के जरिए आ सकता है, जिनका फोन पहले ही हैक हो चुका हो।
तेलंगाना साइबर सेल ने भी इस स्कैम को लेकर लोगों को वॉर्निंग दी है-
‘WhatsApp Groups पर पिंक वॉट्सऐप डाउनलोड करने का apk सर्कुलेट हो रहा है। वॉट्सऐप पिंक (WhatsApp Pink Scam) के नाम से किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। वरना फोन का पूरा एक्सेस स्कैमर के पास चला जाएगा।’
पिंक स्कैम से कैसे बचे
– अगर आपने पिंक ऐप डाउनलोड कर लिया है तो इससे तुरंत अंइन्स्टॉल कर दें। इसके बाद फोन का बैकअप लें और उसे फॉर्मैट रीसेट कर दें।
– सेफ रहने के लिए वाट्सऐप या कोई भी अपडेट गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी थर्ड पार्टी एप स्टोर या एपीके फाइल से कोई भी वर्जन डाउनलोड न करें।
– वाट्सऐप पिंक एप को अनइंस्टॉल करने के लिए सेंटिग- एप्स- वाट्सऐप (पिंक लोगो) पर जाएं और इसे अनइंस्टॉल कर दे।
– अनजान सोर्स से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
– बिना प्रमाणिकता या सत्यापन के कोई भी लिंक या मैसेज दूसरों को न भेजें, क्योंकि इस तरह से गलत मसैजे भी वायरल हो जाता है।
– लॉगइन क्रेडेंशियल, पासवर्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल किसी के साथ शेयर न करं। अपराधी इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
किसे ज्यादा खतरा
वाट्सऐप पिंक (WhatsApp Pink) वॉर्निंग सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए है, क्योंकि एप्पल यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर या एपीके फाइल से ऐप डाउनलोड की परमीशन नहीं देता है। वाट्सऐप पिंक ऐप थर्ड पार्टी ऐप स्टोर और एपीके फाइलों के जरिए ही फैल रहा है। साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने यूजर्स को वॉर्निंग दी है कि हैकर्स उनके फोन की गैलरी में मौजूद तस्वीरों का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल करने या फिर गलत काम के लिए यूज कर सकते हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles