Tomato Price Hike : एक टमाटर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू! ज्यादातर सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर के भाव सातवें आसमान पर हैं। पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं, जिससे आम लोगों में टेंशन में आ गए हैं। कुछ शहरों में अचानक से टमाटर के दाम में उछाल (Tomato Price Hike) आया है। इतना महंगा होने से अब ट्विटर पर टमाटर को लेकर अजब-गजब मीम्स शेयर होने लगे, जिसे देखकर आपकी भी हंसी निकल जाएगी।
थोक बाजारों में कीमतों में बढ़ोतरी (Tomato Price Hike) के बाद स्थानीय बाजारों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो के बीच पहुंच गई हैं और किसानों ने इसके लिए मानसून के लेट आने को जिम्मेदार ठहराया है। टमाटर की आपूर्ति में कमी का कारण उत्पादन में कमी और बहुत ज्यादा गर्मी को भी बताया जा रहा है।
जैसे ही यह खबर ट्विटर पर फैली, लोगों ने इस मामले पर मीम्स बनाने में ज्यादा समय नहीं लगाया। फिल्म वेलकम से नाना पाटेकर के फेमस ‘आलू लेलो’ वाले सीन से लेकर फिर हेरा फेरी के मजेदार डायलॉग्स के मीम्स धड़ाधड़ शेयर होने लगे। दीपिका पादुकोन हाथ में टमाटर लिए कह रही हैं- एक टमाटर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू!
टमाटर के व्यापारियों की माने तो दो दिन के अंदर टमाटर के दाम दोगुने हो गए हैं। हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी टमाटर की सप्लाई कम हुई है। इसलिए व्यापारी बेंगलुरु से टामटर लेकर आ रहे हैं। बेमौमस बारिश के कारण टमाटर के जो पौधे जमीन पर थें, सब बरबाद हो गए। साथ ही इस बार भीषण गर्मी और मानसून लेट आने के कारण भी टमाटर के दाम बढ़ गए।
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, जून से लेकर अगस्त-सितंबर तक ज्यादातर देश के हर हिस्सों में टमाटर के दाम बढ़े होते हैं। इसकी वजह मानसून भी है क्योंकि मानसून में टमाटर की पैदावार कम हो जाती है और कई क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने के कारण की किसानों के फसल बरबाद भी जाते हैं।
टमाटर का दाम घटना भी दाम बढ़ने की वजह!
जी हां, सही पढ़ा आपने बीते दिनों टमाटर के दाम इतने कम हो गए थें कि टमाटर के खेती करने वाली किसानों ने गुस्से में कई टन टमाटर सड़क पर फेंक दिया था। इतने कम दाम की वजह से किसानों ने टमाटर की खेती को उनके हाल पर ही छोड़ दिया मतलब खेती के वक्त खाद और उर्वरक का इस्तेमाल नहीं किया, इससे टमाटर में कीड़़े पड़ गए और खर-पतवार की वजह से टमाटर का उत्पादन काफी घट गया।
क्या फिर से सस्ता होगा टमाटर
फिलहाल की स्थिति देख कर तो यही लगता है कि टमाटर के दाम (Tomato Price Hike) अभी सस्ता होने की तो कोई उम्मीद नहीं है। मानसून भर तो नहीं ही। अगर व्यापारी बेंगलुरु और मुंबई से भी टामटर मंगा रहे हैं तो इतनी जल्दी उनके दाम कम होने का कोई चांस नहीं है। इन बढ़ी हुई कीमतों से किसानों का भी कोई ज्यादा फायदा हीं होगा। वहीं कुछ नेटिजन्स ने ट्वीटर पर मीम्स शेयर कर सरकार के भी मजे लिए हैं।
हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि क्या टमाटर की कीमतें ऊंची रहेंगी या ताजा फसल से स्थिति बेहतर होगी। टमाटरके मौजूदा दाम तो इस वक्त उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है और इसका इन्फ्लेशन पर भी काफी प्रभाव पड़ सकता है। हाल ही में RBI के गर्वनर शक्तिकांत दास ने महंगाई को लेकर अपनी चिंता जताई है। शक्तिकांत दास ने कहा था कि महंगाई को 4 परसेंट पर लाने की कोशिश की जा रही है। जो भी कदम जरूरी होगा, हम उठाएंगे। इस वित्त वर्ष में हमारा अनुमान है कि यह औसतन 5.1 परसेंट रहेगी।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles