PM Modi Meets Elon Musk : टेस्ला के फाउंडर और CEO एलन मस्क ने बुधवार (21 जून) को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से (PM Modi Meets Elon Musk) मुलाकात की है। अब इस मुलाकात के बाद एलन मस्क ने इशारों ही इशारों में एक बड़ी बात कह दी है। मस्क ने PM मोदी के साथ 2015 में हुई अपनी पहली मीटिंग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा PM मोदी के साथ ये एक शानदार बैठक थी।। वहीं जैक डॉर्सी के इंडिया को लेकर दिए गए बयान पर भी एलन ने अपना रिएक्शन दिया।
एलन मस्क ने PM मोदी के तारीफ में कहीं ये 4 बातें –
PM Modi Meets Elon Musk on US Visit
एलन मस्क ने कहा- मैं इंडिया के भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश के कम्पैरिजन में इंडिया के पास अधिक संभावनाएं हैं। मस्क ने कहा मैं नरेन्ंद्र मोदी का फैन हूं।
एलन मस्क ने कहा- मैं कह सकता हूं कि PM मोदी वास्तव में इंडिया के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वो (मोदी) नई कंपनियों का खुले मन से स्वागत करना चाहते हैं और उनका सपोर्ट करते हैं। वो इसका भी ध्यान रखते हैं कि इससे इंडिया का फायदा हो, यही होना भी चाहिए।
मस्क ने कहा- भारत में एक स्थायी ऊर्जा (sustainable energy) भविष्य के सभी तीन स्तंभों के लिए क्षमता है। हम स्टारलिंक (Star Link) लाने की भी तलाश कर रहे हैं, जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अविश्वसनीय रूप से (Incredibly Helpful) सहायक हो सकता है।
मस्क ने कहा- इस मुलाकात की मेन त ये है कि PM मोदी वास्तव में इंडिया की बहुत परवाह करते हैं। वो हमें इंडिया में निवेश (Invest) के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो हम करना भी चाहते हैं।
सबसे बड़ी बात मस्क ने ये भी बताया – कि टेस्ला भारत में इंवेस्ट करने वाली है। बताया कि वो जल्द ही भारत आएंगे और अगले साल इंडिया टूर का प्लान करेंगे।
जैक डॉर्सी के इंडिया को लेकर बयान पर एलन मस्क का रिएक्शन –
पहले ये जानते हैं क ट्वीटर के पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने क्या कहा था। दरअसल, डॉर्सी ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान नरेन्द्र मोदी सरकार ने Twitter पर दबाव डाला था उन Twitter Accounts को बंद किया जाए, जो आंदोलन को कवर कर रहे हैं और इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
डॉर्सी ने दावा किया कि मोदी गर्वन्मेंट ने कथित तौर पर Twitter को धमकी भी दी थी कि ऐसा न करने पर वो इंडिया में Twitter को बंद कर देंगे और ट्वीटर के एम्प्लॉयज़ के घरों पर छापा मारवाएंगे। जैक डॉर्सी की इन आरोपों और दावे को सरकार ने झूठा बताया है।
एलन मस्क से इस बारे में पूछने पर उन्होंने पहले तो- इस सवाल को नजरअंदाज कर दिया, फिर रिपोर्टर के दोबारा पूछने और इंडिया को लेकर डॉर्सी के आरोप पर बोलने पर उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि उन्होंने (जैक डॉर्सी) ने क्या स्टेटमेंट दिया है। जब पत्रकार ने उन्हें बताया तो एलन मस्क ने कहा-
‘Twitter के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। अगर हम स्थानीय कानूनों का पालन (Follow) नहीं करेंगे तो कंपनी बंद हो जाएगी। हम नियमों के तहत बोलने का अधिकार (Free Speech) देने की पूरी कोशिश करेंगे।’
मस्क समेत अमेरिका के 2 दर्जन दिग्गजों से मिलेंगे PM मोदी
पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान वहां की करीब दो दर्जन दिग्गज हस्तियों से मिलेंगे। इसमें एलन मस्क (PM Modi Meets Elon Musk) के अलावा अर्थशास्त्री व नोबल पुरस्कार विनर पॉल रोमर, निवेशक रे डेलियो जैसी हस्तियां शामिल हैं। यह सारी मुलाकातें न्यूयॉर्क में होंगी। पीएम अपनी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार न्यूयॉर्क पहुंचे। वहां फलू शाह, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमेन, डेनियल रसेल, पीटर एग्रे, स्टीफन क्लास्को, चंद्रिका टंडन से भी मुलाकात करेंगे। ये सारे लोग कला, विज्ञान, साहित्या, कूटनीतिक विमर्श जैसे फील्ड में महारथी हैं।
इन दिग्गजों से मिलकर पीएम मोदी को अमेरिका के हालात, वहां की आर्थिक प्रगति और नई सोच को समझने का मौका मिलेगा। इनमें से कई हस्तियों को वह भारत आने के लिए इंवाइट भी करेंगे। पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे फेज में वाशिंगटन जाएंगे। वहां भी उनकी कई अमेरिकी उद्योगपतियों से मुलाकात होनी है। एलन मस्क ने पीएम मोदी से मिलने के बाद PM मोदी नेअपने ट्वीटर अकाउंट पर एलन मस्क के साथ फोटो शेयर की जिसे रीट्वीट करते हुए Elon Musk ने लिखा- Great Conversation with PM Narendra Modi
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.