Adipurush Dialogues : साउथ के मेगा स्टार प्रभास, कृति सेनोन और सैफ़ अली ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ आखिरकार इतने बवाल और बायकॉट झेलने के बाद 16 जून को रिलीज हो गई। फिल्म के रिलीज होते ही, भयंकर बवाल मच गया। फिल्म की VFX, कॉस्ट्यूम से लेकर रावण के हेयरस्टाइल और डायलॉग तक लोगों को पसंद नहीं आ रहें। सोशल मीडिया पर दो दिन से आदिपुरुष और इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत समेत फिल्म के डायलॉग लिखने (Adipurush Dialogues) वाले मनोज मुंतशिर ट्रेंड कर रहे हैं। कुल मिलाकर बात करें तो आदिपुरुष को एकदम भयंकर वाला निगेटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से ही इसके कुछ डायलॉग्स (Adipurush Dialogues) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म के वीएफएक्स से तो लोग नाराज थे ही अब बचीखुची कसर डायलॉग्स ने पूरी कर दी। लोगों को पच ही नहीं रहा कि ये रामायण के पात्रों के बोल हैं। कुछ नेटजिन्स तो हनुमानजी के डायलॉग्स को टपोरी या किस्म का बता रहे हैं।
चलिए अब एक नजर आदिपुरुष के डायलॉग्स (Adipurush Dialogues) पर भी डाल लिजिए। आप खुद समझ जाएंगे लोग भड़के क्यों है भईया।
1 – आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं।
2 – जली ना? अब और जलेगी, बेचारा जिसकी जलती है वही जानता है।
3 – कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरा बाप का, आग तेरे बाप की और अब जलेगी भी तेरे बाप की।
4 – ऐ! तेरी बुआ का बगीचा है क्या, जो हवा खाने चला आया।
5 – जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगा देंगे।
6 – मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।
7 – अयोध्या में तो वो रहता नहीं। रहता जंगल में है, और जंगल का राजा तो शेर होता है। तो वो राजा कहां का रे।
8 – रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले। वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा।
अब इन डायलॉग्स (Adipurush Dialogues) को सनुकर लोगों को फील हो रहा वो रामायण नहीं बल्की कोई कार्टून एक्शन फिल्म देख रहे हैं। एक सीन में मेघनाथ को फुली लैविश टैटू में दिखाया गया है। जैसे किसी हॉलीवुड एक्टर से इंस्पार हो। लोग इसे देखने के बाद ये बोल रहे कि – महाबलशाली मेघनाथ जिसने लक्ष्मण को दो बार हराया, जिसने इंद्रदेव को हराया। उसे इस तरह पोट्रे करना बहुत घटिया मजाक है।
फिल्म को डायलॉग्स पर बवाल मचने के बाद राइटर मनोज मुंतशीर मीडिया के सामने आएं और डिफेंड करने की कोशिश भी कि, पर लोगों को उनकी बात पची नहीं। उन्होंने ये तक कह दिया कि हमारी दादी नानियां इसी भाषा में कहानियां सुनाती थीं। और आदिपुरुष एक एक्शन फिल्म है।
सोशल मीडिया पर कल से ही आदिपुरुष के मीम्स भी शेयर हो रहे हैं। कोई रामानंद सागर की तस्वीर के साथ आदिपुरुष की तस्वीर कोलाज कर लिख रहा कि- ‘रामायण ऐसी बनाओ कि 600 करोड़ लगा कर भी कोई न बना सके।’
एक सीन में हनुमान मां सीता से मिलकर उन्हें नमन करने के बजाय, यूएस आर्मी की तरह ग्रीड कर रहे हैं। लोग इस सीन का स्नैपशॉट भी शेयर कर लिख रहे- ‘This is not our Indian Culture’ । एक यूजर ने ये भी लिखा कि सीता हरण का सीन भी हॉलीवुड मूवी मेलिफिसेंट से कॉपी किया हुआ है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.