Senthil Balaji : तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) के घर छापेमारी के बाद ED ने मंगलवार की रात उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये जाने के बाद ED की टीम मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मेडिकल चेकअप के लिए चेन्नई के एक गवर्नमेंट हॉस्पिटल लेकर गई। यहां मंत्री वी सेंथिल कार में ही फूट-फूटकर रोने लगें। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ED ने मंगलवार दोपहर मंत्री से लेकर देर रात तक सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) के घर में छापेमारी की। रातभर उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें बुधवार की भोर में ED की कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल चेकअप के लिए चेन्नई के ओमांदुरार अस्पताल लाया गया। ED की कार्रवाई का विरोध करने के लिए वी सेंथिल के समर्थक अस्पताल के बाहर जुट गए। इस दौरान मंत्री चेहरे पर हाथ रखे जोर जोर से रोने लगें। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द होने लगा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
DMK सांसद और एडवोकेट एनआर एलांगो ने बताया कि सेंथिल (Senthil Balaji) को ICU में शिफ्ट किया गया है और ED ने ऑफिशियली वी सेंथिल के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। उन्हें हिरासत में लिया गया है। एलांगो ने ये भी बताया कि उन्होंने सेंथिल बालाजी को ICU में शिफ्ट किये जाते वक्त देखा था। सेंथिल का इलाज चल रहा है। हम इस मामले को कानूनी तौर से निपटेंगे।
ED पर DMK का आरोप
वहीं इस पूरे मामले में DMK मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि हम BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से नहीं डरते हैं। DMK नेताओं ने ये भी आरोप लगाया कि हिरासत में लिए जाने के दौरान सेंथिल ने ED के अधिकारियों से सीने में दर्द की शिकायत की थी। ये भी आरोप लगाया कि जब ED सेंथिल बालाजी को हॉस्पिटल लेकर जा रही थी तो वे होश में नहीं थें।
ED ने क्यों की छापेमारी
बता दें ED ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मंगलवार को वी सेंथिल बालाजी (Senthil Balaji) के करूर स्थित आवास और राज्य सचिवालय स्थित उनके ऑफिस पर छापेमारी की थी। देर रात तक चले छापेमारी के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। इसके अलावा करूर में सेंथिल के भाई और एक करीबी के ठिकानों पर भी ED ने छापेमारी की है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.