Kairan Quazi : दुनिया में कई ऐसे बच्चे है, जो काफी इंटेलिजेंट और टैलेंटेड है। जिस काम को करने में बड़े-बड़े सूरमा भी हार मान बैठते है, ये उन्हें मिनटों में कर दिखाते है। आज हम आपको एक ऐसे ही 14 साल के बच्चे के बारे में बताएंगे जिसके टैलेंट पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) फिदा हो गए। इतना ही नहीं इस बच्चे को जॅाब ऑफर कर डाला। आइए जानते है कौन है ये बच्चा और इसे एलन मस्क ने क्या जॅाब ऑफर किया है।
जानें कौन है ये बच्चा
दरअसल, हम जिस बच्चे की बात कर रहे है, उसका नाम Kairan Quazi है। इस बच्चे ने स्पेस एक्स का टेक्निकल चैलेंजिंग इंटरव्यू को क्लियर कर दिखाया है, जिसे बड़े-बड़े सूरमा भी नहीं कर पाते। स्पेसएक्स से ऑफर मिलने के बाद अब कैरन सबसे कम आयु के इंजीनियर बन गए हैं। SpaceX से जुड़ने के बाद वह स्पेसक्राफ्ट बनाएंगे और दुनिया के नामी इंजीनियर्स के साथ काम करेंगे।
कैरन ने लिंक्डइन पर पोस्ट कर दी जानकारी
कैरन (Kairan Quazi) ने लिंक्डइन पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, मैं बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुनिया की सबसे शानदार कंपनी स्टारलिंक का हिस्सा बनने जा रहा हूं। यह बेहद दुर्लभ कंपनियों में से एक है, जो उम्र नहीं बल्कि टैलेंट देखते हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की माने तो कैरन के पास कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री है. इतनी कम उम्र में यह मुकाम कोई हासिल नहीं कर पाया है.
11 साल की उम्र में शुरू कर दी थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई
14 साल के Kairan Quazi ने 11 साल की उम्र में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी और इस महीने Santa Clara University से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
मिनटों में याद कर लेते थे पूरा चैप्टर
कैरन (Kairan Quazi) के माता-पिता को भी उनके बचपन में ही पता चल गया था कि वह साधारण नहीं है। वह रेडियो पर न्यूज सुनने के बाद स्कूल के टीचर्स और बाकी बच्चों को सुनाते थे, तीसरी क्लास में टीचर्स को भी यह पता चल गया था कि कैरन की सीखने की कैपेसिटी औरों से ज्यादा है उनमें कुछ तो अलग है। वह कुछ ही मिनटों में पूरा चैप्टर याद कर लेते थे। इतना ही नहीं, वह अपनी उम्र वालों की तुलना में ज्यादा बड़ी-बड़ी बातें करते थे।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.