Miyazaki Mango : गर्मी का मौसम अपने साथ लाता है बेचैनी, जलती धूप, जलन पर इस सभी समस्याओं का एक समाधान भी मिल जाता है रात को खाने के साथ या खाने के बाद मीठे-मीठे रसीले आम। इस मीठे और स्वादिष्ट फल के कई वैराइटी हैं और जो पूरे देश में मिलते हैं। अब आप अपने मुहल्ले या शहर के मंडी में आम खरीदने जाते होंगे तो आपको 100-200 रुपये किलो तक के आम आराम से मिल जाते होंगे। पर क्या आपको पता है देश में एक ऐसा आम भी है जिसकी कीमत 2.75 लाख रुपये प्रति किलो है, जी हां सही पढ़ा पौने तीन लाख रुपये किलो।
इस अनोखे आम के प्रजाती का नाम है ‘मियाज़ाकी’ (Miyazaki Mango) न्यूज एजेंसी ANI ने सिलीगुड़ी के मैंगो फेस्टिवल के 7वें एडिशन में इन सुपर महंगे आमों के बारे में बताते हुए एक Tweet पोस्ट किया है। सिलीगुड़ी में चल रहे मैंगो फेस्टिवल के तीन दिवसीय 7वें एडिशन में दुनिया के सबसे महंगे आम ‘मियाज़ाकी’ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है।
एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म (ACT) के सहयोग से मोडेला केयरटेकर सेंटर एंड स्कूल (एमसीसीएस) की ओर से आयोजित सिलीगुड़ी के एक मॉल में 9 जून को मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत हुई। फेस्टिवल में आम की 262 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
ANI के पोस्ट को नेटिजन्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। नेटिजन्स हैरान हैं और साथ ही यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इन महंगे आमों (Miyazaki Mango) का स्वाद कैसा है। एक यूजर ने तो मजे लेते हुए ये भी कमेंट किया कि – ‘These Mango are not for Mango People’ यानी आम आदमी के लिए ये ‘आम’ नहीं हैं।
पहली बार कब उगाया गया मिजायाकी आम
मियाज़ाकी आम (Miyazaki Mango) को पहली बार कैलिफोर्निया में 1940 में लगाया गया था। बाद में इसे जापान के मियाज़ाकी शहर में लाया गया और इस तरह इसका नाम मियाज़ाकी मैंगो पड़ गया।
मियाज़ाकी आम की एक अलग खास महक और स्वाद होता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड जैसे कंपोनेंट्स पाए जाते हैं। इसमें जिंक, कैल्शियम,विटामिन C, E, A और K भी भरपूर मात्रा में होता है। इसके अलावा कॉपर व मैगनीशियम जैसे तत्व भी मियाजाकी आम में पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.