Smriti Irani got Angry : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वीगत दिनों उत्तर प्रदेश के अमेठी दौरे पर पहंची थी। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे कुछ सवाल पूछ लिया, जिसपर केंद्रीय मंत्री नाराज हो गईं (Smriti Irani got Angry) और पत्राकर से ये कह दिया कि आपके मालिक को फोन करूंगी। अब कांग्रेस ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर कर दिया और केंद्रीय मंत्री को घेरने की कोशिश की। फिर स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस को पलटकर जवाद दिया। आइये जानते हैं पूरा मामला।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान एक मीडिया हाउस के पत्रकार ने उनसे एक सवाल किया, जिसा स्मृति ईरानी ने जवाब नहीं दिया। इस पर पत्रकार ने कहा- दीदी आप रायबरेली से आ रही हैं। वहां तो बाइट दी थी आपने, और यहां अमेठी में बाइट देने से मना कर रही हैं। बस पत्रकार की इस बात पर स्मृति ईरानी बिफर गईं (Smriti Irani got Angry) और उन्होंने कहा- आप मेरे क्षेत्र की जनता का अपमान नहीं कर सकते।
स्मृति ईरानी ने कहा- ‘अमेठो लोकसभा क्षेत्र का अपमान मत करो तुम भास्कर से हो तो क्या। दैनिक भास्कर से हो तो बता दूं- सलोन विधानसभा मेरी विधानसभा है। आप अपमान मत करो। वो मीडिया जो मेरे क्षेत्र का अपमान कर दे उससे क्या बात करूं। आप मेरे क्षेत्र का अपमान करेंगे भईया, तो आप मैं आपके मालिकाना को फोन कर के कहूंगी। पत्रकार को अधिकार नहीं क्षेत्र की जनता का अपमान करने का। आप होंगे बड़े रिपोर्टर लेकिन आपको जनता का अपमान करने का अधिकार नहीं है। मैं बहुत प्यार से निवेदन कर रही हूं, वरना जान लो’
बता दें, मामला वायरल हुआ तो दैनिक भास्कर ने ट्वीटर पर स्प्ष्ट किया कि- स्मृति ईरानी और पत्रकार के बहस का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें विपिन यादव नाम का पत्रकार दैनिक भास्कर का नहीं है। भास्कर अपने स्ट्रिंगर नेटवर्क से खबरें देता है, पर विपिन यादव भास्कर के स्ट्रिंगर भी नहीं है।
अब कांग्रेस ने इस वीडियो (Smriti Irani got Angry) को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए लिखा-
‘स्मृति ईरानी जी पत्रकार को धमका रही हैं। मालिक को फोन करके नौकरी खाने का विचार है। लगता है पत्रकार ने पूछ लिया होगा- 13 रुपए में चीनी कब मिलेगी? या गैस सिलेंडर के दाम कम कब होंगे? या बेटियों के साथ हुए अत्याचार पर चुप क्यों हैं। जवाब देते न बना तो धमकी पर उतर आईं।’
वहीं कांग्रेस के Tweet का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा-
‘हे दिव्य प्राणी धन्य हुँ पुनः दर्शन पाके।अमेठी की जनता से बदतमीज़ी ना करें ये अनुरोध था जो शायद आप ना समझें । आप अमेठी की जनता का अपमान सह सकते हैं, मैं नहीं। जहां तक सवालों का विषय है तो बतायें पूर्व सांसद से कब डिबेट करनी है? चीनी क्या आटे दाल का भी भाव बता दूँगी’
दैनिक भास्कर ने किया क्लीयर
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.