Online Conversion : धर्म परिवर्तन का एक नया ही तरीका सामने आया है, जहां अब गेमिंग ऐप के जरिए युवाओं का मतांतरण करा दिया जा रहा है। फोर्टनाइट नाम के एक गेमिंग ऐप के जरिए हिंदू बच्चों को टार्गेट कर उन्हें अलग अलग टास्क दिए जाते हैं। हिन्दू नाम से गेम में आईडी बनाकर युवाओं से कहा जाता है कि हारने या जीतने पर कुरान की आयते पढ़ कर आएं। इसके बाद युवाओं से डिकॉड नाम के ऐप में जाकिर नाईक के वीडियो देखने को कहा जाता है। धीर-धीरे इस्लाम की तरफ झुकाव बढ़ता है और युवाओं का ब्रेनवॉश कर के उनका मतांतरण (Online Conversion) कर दिया जाता है। इस मामले में गाजियाबुद पुलिस ने अब्दुल रहमान नाम के एक मौलवीय को गिरफ्तार किया है।
ऑनलाइन गेम खेलते खेलते बेटा दूसरा धर्म अपना (Online Conversion) ले तो परिवार क्या किसी के भी होश उड़ जाएंगे। पर ऐसा हो रहा है, जहां गेमिंग ऐप के जरिए युवाओं को टार्गेट कर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस को अब्दुल रहमान ने बताया कि उसने कविनगर के 17 साल के बच्चे का धर्म परिवर्तन करा दिया था, वो भी ऑनलाइन गेमिंग के जरिये उसे जाल में फंसाकर।
कैसे टार्गेट किया जाता है बच्चों को
हिन्दू और अन्य धर्म के बच्चों को फोर्टनाइट गेमिंग ऐप के आड़ में फर्जी नाम बनाकर मतांतरण (Online Conversion) कराने वाले उन्हें फंसाते हैं। जब बच्चा गेम में हारता है तो यहां से असली खेल चालू होता है। हारने पर बच्चे को कुरान की आयत पढ़ने का टास्क दिया जाता है। बच्चा आयत पढ़कर गेम खेलता है तो जीतने लगता है। इस तरह बच्चों का इस्लाम धर्म की ओर झुकाव धीरे धीरे बढ़ता है। फिर आता है स्टेप नंबर 2
स्टेप 2 में diccord नाम के ऐप से इन बच्चों से चैटिंग की जाती है, और उन्हें इस्लामिक रीति रिवाजों की जानकारी दी जाती है। इसके बाद उन्हें जाकिर नाईक और तारिक जमील के वीडियो देखने को कहा जाता है। अलग अलग टास्क देकर इस्लमा धर्म की ओर उनका झुकाव बढ़ाया जाता है। पूरी तरह ब्रेनवॉश होने पर बच्चा इस्लाम कुबूल कर लेता हौ तो उसका एफिडेविक बनवा दिया जाता है।
कैसे हुआ खुलासा
मामले का खुलासा (Online Conversion) तब हुआ जब एक हिन्दू परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत की। उनका बच्चा जिम जाने के बहाने मस्जिद जाने लगा। परिवार ने उसे नमाज पढ़ते देखा तो लड़के ने कहा इस्लाम धर्म बेहतर है। लड़के ने ये भी कहा कि घर से निकालोगे ते मस्जिद में जाकर रह लूंगा। तब परिवार ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस मस्जिद के मौलवीय अब्दुल रहमान तक पहुंची तो अब्दुल ने पुलिस के सामने सारे खुलासे किए। पुलिस अब्दलु रहमान से पूछताछ कर रही है।
जनेऊ तोड़ ब्राह्मण लड़ेक ने शुरु कर दी नमाज
ऐसा ही सेम मामला, प्रयागराज में सामने आया है जहां एक ब्राह्मण परिवार के 17 साल के बेटे ने अचानक पूजा पाठ झोड़कर नमाज पढ़ना शुरु कर दिया। मंदिर जाने के बजाय मजार पर जाकर नमाज पढ़ने लगा और उर्दू में लखी इबारत को चूमने लगा। जनेऊ तोड़कर फेंक दिया। किशोर स्मार्ट फोन में गेम खेलता था। करीब 6 महीने पहले गेम के जरिए ही चकिया में रहने वाले मुस्लिम लड़कों से किशोर की दोस्ती हुई। इसके बाद सभी मिलने जुलने लगे तो किशोर के व्यवहार में बदलाव आने लगा। बेटे को मांसिक रुप से बीमार समझकर परिवार वाले डॉक्टर के पास लेकर गए तो मतांतरण का राज खुला, ऐसे ही मिलते जुलते मामले उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी सामने आए हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.