2000 Notes : RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को 500 और 1000 के नोट को लेकर बड़ी बात कही है। इसके साथ ही RBI गर्वनर ने ये भी बताया है कि बैंकों में अब तक 50 परसेंट 2 हजार के नोट (2000 Notes) वापस आए हैं। अब तक 2000 के नोट के रूप में 1.8 लाख करोड़ रुपये बैंक में वापस आ गए हैं। इस साल 31 मार्च को 2 हजार नोट के रूप में 3.6 लाख करोड़ रुपये बाजार में थें। गत 23 मई से बैंकों के माध्यम से 2 हजार के नोट को बदलने की शुरुआत की गई जो आगामी 30 सितंबर तक चलेगी।
RBI गर्वनर ने बताया कि 2 हजार (2000 Notes) के 85 परसेंट नोट के वापस आने पर बैंकों के पास 3 लाख करोड़ रुपये की एक्सट्रा नकदी होगी। उन्होंने ये भी साफ किया कि 2000 के नोट के बाद 500 के नोट को वापस लेने या 1000 के नोट को फिर से शुरु करने का काई इरादा नहीं है। लोगों को इस तरह के कयास या रूमर से बचना चाहिए।
बढ़ेगा ई-रुपया का दायरा
अब गैर बैंकिंग प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट इश्यूर्स (PPI) भी ई रुपया जारी कर सकेंगे। वहीं अब बिना किसी विशेष अभियोजन के भी ई रुपया जारी किया जा सकेगा। अभी अस्पताल में दिखाने जैसी किसी खास सेवा को पाने के लिए बैंक व्यक्ति विशेष को ई-रुपया जारी करता है।
रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करेंगे बैंक
RBI ने बैंको को रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दे दी है। इस कार्ड का इस्तेमाल ATM, पीओएस मशीन और विदेश में ऑनलाइन व्यापारियों के लिए किया जा सकेगा। इसके अलावा बैंक विदेश में रुपे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी कर सकेंगे, जिसका इस्तेमाल भारत सहित अतंरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा सकता है।
UPI के साथ डिजिटल रुपये को जोड़ने की योजना
केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) क्यूआर कोड को यूपीआई भुगतान प्रणाली के साथ संचालित करने की योजना पर RBI काम कर रहा है। बैंक ने इस महीने के अंत तक ई रुपये यानी CBDC के यूजर की संख्या को 10 लाख तक पहुंचाने की योजना बनाई है। आरबीआई चाहता है कि भुगतान के लिए बेहद लोकप्रिय हो चुके UPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वह सीबीडीसी के क्यूआर कोड के लिए भी करें।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.