People looted beer bottles : सड़क पर किसी कार-बस या ट्रक का एक्सीडेंट होने पर लोग सबसे पहले ड्राइवर और उसमें बैठे लोगों को बाहर निकालते हैं, पर सोचिए उस गाड़ी में बीयर की पेटियां लदी हो तो क्या होगा। फिर हमारे देश के अच्छे नागरिक सब छोड़-छाड़कर पहले बीयर की बोतलों (People looted beer bottles) को बचाएंगे। फटाफट सड़क साफ कर देंगे। ड्राइवर का क्या है वो तो निकल ही जाएगी। बीयर की बोतल टूट गई तो गड़बड़ हो जाएगा ना।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली का है। यहां एक वाहन बीयर के बोतलों से भरी पेटियां ले जा रहा था। रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, और गाड़ी पलट गई। बीयर की बोतलों से भरी पेटियां भी बीच सड़क गिर गईं। आस पास के लोगों ने देखा और बात पूरे इलाके में पहुंच गई। फिर सभी अच्छे नागरिक काम-धाम छोड़कर बीयर की बोतलों को बचाने आ गए।
बोतलों को लूटने के लिए सड़क पर कोहराम मच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीयर लदी गाड़ी बीते 6 जून की सुबह अनाकापल्ली और बय्यावरम के बीच पड़ने वाले नेशनल हाईवे पर पलटी थी। गाड़ी में बीयर के कुल 200 पेटियां थीं। गाड़ी पलटी तो लोग ड्राइवर और अंदर बैठे एक और शख्स को छोड़ बीयर लूटने (People looted beer bottles) के लिए दौड़ गए। जिसके हाथ जितनी बोतलों लगी उठा ले गए। बड़े-बूढ़े तो छोड़िये बच्चे भी बोतल उठाने में पीछे नहीं रहे। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहै है।
वायरल वीडियो को PTI न्यूज एजेंसी ने अपने ट्वीटर हैंडल अकाउंट पर शेयर किया है। अब लोग वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- कितने अच्छे लोग हैं। कितने डेडिकेशन के साथ रोड को साफ कर रहे हैं। हमें इसी की तो जरूरत है। एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया- क्या कोई मुझे इस जगह का GPS लोकेशन भेज सकता है। मैं भी इनकी मदद करना चाहता हूं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.