GRP Mumbai : वो कहावत है न बड़े से बड़ा चोर या अपराधी अपराध करने के बाद एक सुराग तो छोड़ ही देता है, जरूरत होती है बस दिमाग लगाकर ढूंढने की। मुंबई की रेलवे पुलिस (GRP Mumbai) ने भी ऐसा ही एक केस सॉल्व कर लिया, जहां चोर ने एक ट्रेन से महिला का 2 लाख का फोन चुरा लिया, उसे साढ़े तीन हजार में बेच भी दिया, पर फूटी किस्मत उसकी कि एक चप्पल और चोर की चाल ने उसे पकड़वा दिया। आइये जानते हैं चोर की किस्तम कैसे फूटी।
दरअसल, 24 मई को रेलवे की एक महिला कर्मचारी ट्रेन की फर्स्ट क्लास में सफर कर रही थी। ट्रेन जब मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर पहुंची तो महिला ट्रेन से उतर गई, पर अचानक उसे याद आया कि उसने अपने फोन तो सीट पर छोड़ दिया है। जब वापस सीट पर गई तो, मोबाईल गायब था। महिला ने GRP Mumbai से लिखित शिकायत की, फिर जीआरपी ने शुरु की खोज बीन।
जीआरपी असिस्टेंट (GRP Mumbai) इंस्पेक्टर सतीश शिरसाट ने मीडिया को बताया कि- जब भुक्तभोगी महिला ने शिकायत की थी तो उसे नहीं पता था कि उसने मोबाइल गुम कर दिया या उसका मोबाइल चोरी हुआ था। हमने स्टेशन पर लगे सर्विलांस कैमरे की मदद से सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो महिला कोच से उतरता हुआ एक शख्स कैमरे में दिखा, पर उस शख्स का चेहरा साफ समझ नहीं आ रहा था।
जीआरपी पुलिस (GRP Mumbai) को शख्स की सिर्फ चप्पलें साफ दिख रही थीं, और पुलिस ने उसकी चाल को भी नोटिस किया। इंस्पेक्टर सतीश शिरसाट ने बताया कि महिला की ट्रेन करीब 11.35 बजे छत्रपति शिवाजी स्टेशन पहुंची थी। अगले दिन हमने उसी टाईम पर ट्रेन की महिला बोगी पर नजर रखना शुरु किया। 26 मई को GRP के कुछ सिपाही प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर नजर रखे हुए थें।
कैसे पकड़ा गया चोर ?
पुलिस को एक शख्स उसी चप्पल में दिखा, जैसा उन्होंने सीसीटीवी में देखा था। शक होने पर उस शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया। उस शख्स की चाल भी काफी मेल भी खा रही थी। पूछताछ में आरोपी ने दो दिन पहले मोबाइल चोरी करने की बात कुबूल कर ली। आरोपी का नाम है हेमराज बंसीवाल।
हेमराज बंसीवाल, ने पुलिस को बताया कि वो महिला कोच के जरिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहा था। इस दौरान उसने एक सीट पर मोबाइल रखा दिखा तो उसे उठा लिया। हेमंत ने बताया कि उसे ये भी नहीं पता था कि मोबाइल की कीमत 2 लाख रुपये है। इसलिए उसने अपने एक दोस्त देवीलाल चौहान को साढ़े तीन हजार में बेच दिया। पुलिस ने देवीलाल को भी पकड़ लिया और मोबाइल बरामद कर लिया। इस तरह एक चप्पल की वजह से चोरी की किस्मत फूट गई, और बेचारा जेल पहुंच गया।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.