2000 Rs Note : पिछले कुछ दिनों में भारत के कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की संख्या में अचानक उछाल देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि पेट्रोल की कीमत कम हो गई हैं। बल्की ज्यादातर लोग अपने 2,000 रुपये के नोटों (2000 Rs Note) को लेकर पेट्रोल पंपों पर लाइन लगा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के जालौन में एक मामला सामने आया है जहां, पेट्रोल पंप के 1 कर्मचारी ने 2,000 रुपये का नोट लेने से इनकार करते हुए एक आदमी के स्कूटर के टैंकर से पेट्रोल वापस निकाल लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्कूटर में पेट्रोल भरवाने के बाद शख्स ने पेट्रोल पंप कर्मी को 2000 रुपये का नोट थमा दिया। कर्मचारी ने इतने छोटे अमाउंट के लिए 2000 का नोट (2000 Rs Note) देने पर उसे लेने से मना कर दिया। पेट्रोल भरवाने वाले शख्स नहीं माना और जिद की तो पेट्रोल पंप कर्मी ने उसके स्कूटर के पेट्रोल टैंकर में पाइप डालकर पेट्रोल वापस निकाल लिया। सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप कर्मचारी के तेल निकालने का वीडियो वायरल हो गया।
घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिक राजीव गिरहोत्रा ने कहा कि RBI के आदेश के बाद 2,000 रुपये के ढेर सारे नोट लोग पेट्रोल पंप भरवाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बोझ पेट्रोल पंपों पर पड़ा है। लोग 1,950 रुपये के बदले में 2,000 रुपये के नोट दे रहे हैं। पहले मुश्किल से हमें 2000 रुपए के 3 से 4 नोट मिलते थें, पर अब रोज 70 नोट आ रहे हैं। गिरहोत्रा ने कहा, हमें 2000 रुपये के नोट स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं है अगर कोई उस राशि या उससे अधिक का पेट्रोल खरीदता है।
वीडियो वायरल हुई तो, एक यूजर ने लिखा- 50 रुपये का पेट्रोल लेकर बदले में 2 हजार का नोट (2000 Rs Note) देना सही नहीं है। पेट्रोल पंप को पेट्रोल पंप बने रहने दे, उसे बैंक न बनाएं।
एक अन्य यूजर ने लिखा- पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहिये, क्योंकि RBI ने साफ-साफ कहा है कि 30 सितंबर तक 2000 के नोट लीगल टेंडर हैं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.