Madhya Pradesh Cop : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया और उसके पिता की हत्या कर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। गोली मारने के बाद सिपाही ने अपनी और अपनी प्रेमिका की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर (Madhya Pradesh Cop) शेयर की और लिखा- प्यार में धोका। इसलिए ठोका! ऐसा दर्द दिया है कि वो कभी भूल नहीं पाएगी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात बेरछा थाना क्षेत्र के मालीखेड़ी में हुई। उन्होंने बताया कि देवास में (Madhya Pradesh Cop) ड्राइवर के पद पर तैनात कांस्टेबल सुभाष खराड़ी (26) देर रात करीब 1 बजे देशी पिस्तौल के साथ जाकिर शेख (55) के घर में दाखिल हुआ। फिर सुभाष ने शेख और उसकी 25 वर्षीय बेटी को गोली मार दी।
शेख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी का इलाज इंदौर के एक अस्पताल में चल रहा है। सुभाष खराड़ी आज सुबह मंगलवार को बेरछा में एक रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया। इंडिया टूडे कि एक रिपोर्ट के अनुसार, एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा कि ये मौतें कथित प्रेम संबंधों के कारण हुई हैं और आगे की जांच की जा रही है। सुभाष पिछले 2 साल से देवास में DSP किरण शर्मा का ड्राइवर था। आरोपी सिपाही के पिता भी पुलिस विभाग में थें और उनकी कोरोना काल में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। आरोपी सिपाही सुभाष (Madhya Pradesh Cop) पहले बेरछा में रहता था। तभी से उसकी और घायल लड़की की पहचान हुई थी।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.