New Parliament House : नए भारत का नया संसद ढाई साल के अंदर बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को इस नवनिर्मित भवन (New Parliament House) का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उनसे इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया है।
लोकसभा और राज्यसभा ने 5 अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी द्वारा संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया।
संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तेयार किया गया है।
नया संसद भवन (New Parliament House) पुरानी बिल्डिंग से 17 हजार वर्गमीटर बड़ा है। इसमें सांसदों और VIPs के लिए अलग एंट्री के साथ 3 दरवाजे हैं। नए भवन पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा।
नए संसद भवन (New Parliament House) में बड़े लेजिस्लेटिव कक्ष हैं। एक बड़ा लोकसभा हॉल, जिसमें 888 सीटों तक की अधिकतम क्षमता होगी, जबकि राज्यसभा हॉल में 384 सीटों तक की अधिकतम क्षमता होगी।
संयुक्त सत्रों के लिए, सरकार के अनुसार लोकसभा हॉल में 1,272 सीटें हैं। नई लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर बनाया गया है।
त्रिकोणीय नए संसद भवन (New Parliament House) को बनाने में करीब 970 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैन्टीन और पार्किंग समेत सबकुछ है।
लोकसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, अब संसद का नवनिर्मित भवन जहां एक ओर भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा, वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से निष्पादित करने में सहायता मिलेगी।
इसमें बताया गया है कि नये संसद भवन के अंतर्गत लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है।
ज्ञात हो कि संसद की नई इमारत का निर्माण दो साल पहले शुरु हुआ था। नई इमारत राष्ट्र के शक्ति केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है।
राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, पीएम का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग तैयार कर रहा है।
संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.