DSP Santosh Patel : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे-बहू से परेशान थीं। बेटे-बहू उन्हें खाना नहीं देते थें, तो बुजुर्ग मां पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर जा रही थीं। रास्ते में उन्हें मिल गए ग्वालियर के DSP संतोष पटेल। फिर क्या डीएसपी संतोष पटेल (DSP Santosh Patel) ने बुजुर्ग मां को गाड़ी में बैठाया और पहुंच गए उनके घर। बेटे-बहू की क्लास लगाई, यानी समझाया। फिर क्या दोनों दारोगाजी के सामने ही माताजी के पैर हाथ दबाने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
DSP Santosh Patel मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैनात हैं। संतोष पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो 14 मई मदर्स डे का है। Viral वीडियो में बुजुर्ग महिला डीएसपी की कार में बैठी हैं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके बहू-बेटे उन्हें खाने को अनाज नहीं देते, इसलिए गांव के किसी व्यक्ति से उन्होंने आवेदन बनावाया है। बहू-बेटे किसी जमीन को जबरदस्ती बेचना चाहते थें, पर मां ऐसा नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्हें प्रताणित किया जा रहा था।
इस पर डीएसपी संतोष पटेल माताजी से पूछते हैं-आपके बेटे-बहू को जेल भेज दें क्या? जवाब में माता जी कहती हैं-
‘बेटे-बहू को जेल भेज दोगे तो अच्छा नहीं लगेगा। 1 बार उनको समझा दो, क्या पता समझ जाएं’
बातों-बातों में डीएसीपी माताजी के घर पहुंच जाते हैं। माताजी ने घर पहुंचकर डीएसीपी साहब से कहा कि उन्हें सिर्फ कुछ अनाज चाहिए। संतोष पटेल के समझाने के बाद बेटे और बहू मां से माफी मांगते हैं, और उनके पैर दबाने लगते हैं, और कहा कि अब वो उनका ध्याक रखेंगे।
वीडियो शेयर करते हुए डीएसपी संतोष पटेल ने बताया कि आज मदर्स डे है- इसलिए उन्होंने कहा कि मां को ना तो बच्चों से पढ़ाई का खर्च चाहिए। ना ही एनिवर्सरी और बर्थडे का खर्च चाहिए। उनकी सिर्फ एक ख्वाहिश होती है कि उनको समय से बुढ़ापे में खाना-पानी दिया जाए, और उनको प्यार दिया जाए।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.