Boycott Starbucks : कॉफी बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी स्टारबक्स की ऐड को लेकर बवाल मच गया है। लोग इस ऐड से इतने नाराज हो गए कि Twitter पर # Boycott Starbucks ट्रेंड करने लगा। लोगों ने आरोप लगाया है कि इस ऐड के जरिये स्टारबक्स ने सेक्स चेंज को प्रमोट कर रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने स्टारबक्स पर भारतीय कल्चर और संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने तक का आरोप लगा दिया। कुछ ने तो भड़क कर रतनटाटा तक को वॉर्निंग दे दी।
10 मई को स्टारबक्स ने #ItStartsWithYourName कैंपेन से एक ऐड शेयर किया। ऐड में एक हज्बैंड-वाइफ स्टारबक्स के आउटलेट में बैठे अपने बेटे Arpit का वेट करते हैं। पिता बेटे Arpit को कॉल करता है। कॉल रिसीन नहीं होता, फिर गेट से एक लड़की अंदर आती है और जो अर्पित है। उसने जेंडर चेंज करवा लिया है, इसलिए शायद उसके पिता उससे नाराज थें। पर Arpit के समझाने के बाद वो मान जाते हैं और स्टारबक्स की कॉफी मग पर बेटी का नाम ‘Arpita’ लिखवाते हैं, और अपनी बेटी से कहते हैं-
“‘मेरे लिए तू आज भी मेरा बच्चा है, बस 1 Letter ही तो ऐड हुआ है तेरे नाम में’
बस यहीं से सारा बवाल शुरू हुआ और ट्विटर पर #Bycott Starbucks ट्रेंड करने लगा। कुछ यूजर्स को ये ऐड बिलकुल पसंद नहीं आया। रिटायर्ड IAS एम नागेश्वर राव ने लिखा- ‘StarBucks India, आप यहां बिजनेस करने आए हैं या जागृति (के नाम पर) बकवास को प्रमोट करने?’
Stop Hindu Hate नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा-
‘आप भारत में कॉफी बेचने आए हैं, उतने तक ही सीमित रहें। ये जागृति जैसी चीज़ें मत लाओ। हमें अमेरिका का कचरा अपने देश में नहीं चाहिए’
एक Tweet में तो टाटा ग्रुप और उसके पूर्व चेयरमैन रतन टाटा तक को वॉर्निंग दे दी गई। दर्सल टाटा ग्रुप और स्टारबक्स मिलकर भारत में Starbucks India आउटलेट चलाते हैं। इसलिए ट्वीट में रतन टाटा के tag कर एक यूजर ने लिखा-
‘Tata कंपनियां और रतन टाटा, अगर आप हमारे बच्चों को टार्गेट करोगे तो हमारे बदले की कोई सीमा नहीं होगी… Starbucks का बायकॉट करो’ Boycott Starbucks
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.