MLA Rakesh Pratap Singh : समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक थाने में भाजपा की नगर निकाय चुनाव प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली थाने के अंदर हुआ।
सफेद कुर्ता और पैंट पहने सपा विधायक (MLA Rakesh Pratap Singh) ने दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने भाजपा नेता के पति की कुटाई कर दी, जबकि पुलिस वाले राकेश प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों पर काबू पाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। कुटाई के बाद भी पार्षद प्रत्याशी पति के मुंह से यूपी वाली स्टैंडर गालियों को सुना जा सकता है। पहले वीडियो देखिये..
कुटाई के पहले भी वो कुछ बोल ही रहे थे कि पीछे से विधायक राकेश सिंह (MLA Rakesh Pratap Singh) ने आकर थप्पड़ों की बौछार कर दी। भाजपा नगर पालिका गौरीगंज के प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति ने विधायक, उनके भाई, और समर्थकों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि विधायक द्वारा थाने में पुलिस के सामने मेरी पिटाई की गई, साथ ही पिस्टल से जान से मारने का भी प्रयास किया गया है।
वहीं, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह (MLA Rakesh Pratap Singh) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक पिस्टल निकाल कर पुलिसकर्मियों से कह रहे हैं, तुम चूड़ी पहन लो पिस्टल से गोली मार लूँगा अपने आपको। फिलहाल जो भी हो इस तरह का कृत्य पुलिस वालों के सामने करना पुलिस वालों पर भी सवाल खड़ा कर देता है। दिख भी रहा कि विधायकजी को और उनके समर्थकों को पुलिस वालों का कोई डर भय है ही नहीं, ना ही किसी कानून की परवाह।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.