Chaos in Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार किए जाने के बाद से पूरे देश में भयंकर हिंसा और अराजकता फैल (Chaos in Pakistan) गई है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही शहरों में देर रात तक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे। लाहोर में तो सेना के कोर कमांडर के घर को ही आग लगा दिया। किसी ने मोर, किसी ने तोप तो किसी ने डीप फ्रीज़ स्ट्राबेरी ही लूट ली।
ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स मोर ले जाता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो को वॉइस ऑफ अमेरिका उर्दू नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। जब उस शख्स से पूछा गया कि ये क्या है तो उसने कहा, ये आवाम का पैसा है इसलिए हम मोर लेकर जा रहे हैं।
एक दूसरे वीडियो (Chaos in Pakistan) में देखा जा सकता है कि कुछ लोग फ्रोजेन स्ट्रॉबेरी भी चुरा ले गए। यही नहीं, कोर कमांडर की वर्दी भी उठा ले गए स्टेशनरी का सामाना भी चुरा ले गए।
क्यों हुई इमरान खान की गिरफ्तारी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट मामले में हुई है।
इमरान खान और उनकी पत्नी पर आरोप है कि दोनों ने एक रियल एस्टेट फर्म से अरबों रुपये लिए।उन्होंने 50 अरब के काले धन को वैध बनाया था।
1 मई को इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ। इमरान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा। 9 मई को जब इमरान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दूसरे मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे तो उन्हें नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने गिरफ्तार कर लिया।
उनके गिरफ्तारी के बाद इमरान खान के समर्थकों ने पूरे देश में बवाल (Chaos in Pakistan) काटा। इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, मुल्तान समेत पाकिस्तान के कई शहरों में कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर हंगामा किया। पाकिस्तानी न्यूजपेपर डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी में PTI समर्थक लाठी-डंडों के साथ सेना मुख्यालय के अंदर घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.