Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा मौजूदा IPL सीजन में लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित के बल्ले से इस सीजन में रन नहीं निकल रहे हैं। शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने खराब परफॉर्म किया। लगातार दूसरे मैच में रोहत खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इससे पहले वे पंजाब किंग्स 11 के खिलाफ भी जीरो पर आउट हुए थें। इसके साथ ही उनके (Rohit Sharma) नाम IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
मुंबई ने इस मैच में 8 विकेट पर 139 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 140 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 4777 दिन के लंबे अंतराल के बाद चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान में 5 बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स की टीम को हराया।
IPL के बाद 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है, पर रोहित का बल्ला जिस तरह खामोश चल रहा है वो न सिर्फ मुंबई बल्कि भारतीय टीम के लिए भी टेंशन की बात है। Rohit Sharma ने IPL के मौजूदा सीजन में 18.40 के औसत से अब तक 184 रन बनाए हैं और 10 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक बना है।
IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा – 16
सुनील नरेन – 15
मनदीप सिंह – 15
दिनेश कार्तिक – 15
पीयूष चावला इस सीजन में गेंदबाजी में बेहतरीन फॉर्म में हैं। पीयूष ने 2008 सीजन में 17 विकेट लिए थे। तब वह 19 साल के थे, इस साल पीयूष ने अब तक 17 विकेट लिया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.