Gangster Anil Dujana : मेरठ में गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। दुजाना पर हत्या और जबरन वसूली सहित 62 मामले दर्ज थे। जानकारी के अनुसार, अनिल दुजाना की यूपी पुलिस के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गैंगस्टर मारा गया। अनिल दुजाना (Gangster Anil Dujana) ग्रेटर नोएडा का था। वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में दुजाना का काफी आतंक था। आपको एक और फैक्ट ये भी बता दें कि आज ही यूपी एसटीएफ का स्थापना दिवस भी है।
इंडिया टूडे के अनुसार, गैंगस्टर अनिल दुजाना 1 स्कॉर्पियो कार में सवार था और मेरठ में अपने गुर्गों से मिलने के लिए जा रहा था, जब उसका एनकाउंटर किया गया। मुठभेड़ में दोनों ओर से कुल 21 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दुजाना ने 15 राउंड फायरिंग की, और UP STF की ओर से 6 राउंड फायरिंग हुई।
मुठभेड़ में मारे गए अनिल दुजाना (Gangster Anil Dujana) के पास से 9 एमएम की दो पिस्टल बरामद हुए हैं।
कौन था अनिल दुजाना । Who was Gangster Anil Dujana
गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अनिल दुजाना के नाम को आतंक का पर्याय माना जाता था। 10 अप्रैल 2023 को वह जेल से छूटा। जेल से छूटते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही देने वालों को धमकाया। अनिल दुजाना गैंगस्टर नरेश भाटी का करीबी था, जिसकी कथित तौर पर सुंदर भाटी ने हत्या कर दी थी। इसके बाद दुजाना ने सुंदर भाटी पर हमला बोल दिया।
नरेश भाटी की मौत के बाद उसके गिरोह की कमान अनिल दुजाना ने संभाली थी।
पुलिस रिकॉर्ड में अनिल दुजाना पर सबसे पहला मामला 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में दर्ज हुआ था। तब उस पर हरबीर पहलवान की हत्या का आरोप लगा था।
2011 में माफिया सुंदर भाटी के साले की शादी में अनिल दुजाना ने अपने साथियों के साथ AK-47 से उस शादी में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
‘4 May को पश्चिमी यूपी का खूंखार गैंगस्टर, अनिल दुजाना, यूपी एसटीएफ की मेरठ इकाई के साथ मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीशनल डीजीपी अमिताभ यश ने बताया- दुजाना एक कॉन्ट्रैक्ट किलर था और उसके खिलाफ 18 हत्या के मामले थे।’
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.