Government banned 14 Apps : आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहे 14 मोबाइल ऐप पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब इन 14 ऐप को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा और इन पर कोई बातचीत या किसी तरह का मैसेज नहीं हो पाएगा। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर it एक्ट 2000 के तहत इन ऐप को ब्लॉक किया गया है।
मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इन सभी ऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने वाले आतंकी व उनके समर्थक कर रहे थे।
ब्लॉक होने वाले ऐप । Government banned 14 Apps –
मीडिया फायर, विक्रमे, ब्रीआर, बीचैट, नंदबॉक्स, कोनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जंगी, थ्रीमा, क्रिपवाइजर, इनिग्मा, सेफविस शामिल हैं।
गृह मंत्रालय ने 15 ऐप के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी, पर ब्लॉक 14 ऐप को किया गया है।
सुत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय को खुफिया विभाग की तरफ से इन ऐप (Government banned 14 Apps) पर होने वाली आतंकी गतिविधियों की जनकारी मिली थी। ये भी पता चला था कि भारत में इन ऐप का कोई भी प्रतिनिधि नहीं है, जबकि IT नियम के अनुसार, ऐप या इंटरमीडियरीज का भारत में प्रतिनिधि होना जरूरी है।
खुफिया विभाग ने पाया कि इन ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि इन्हें इस्तेमाल करने वाले लोगों की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो सकती थी। इन ऐप के फीचर्स को भी काफी कॉम्प्लिकेटेड रखा गया था। ये सभी ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरनाक साबित हो सकते थें। अभी यह सार्वजनिक नहीं किया गया है कि ये 14 ऐप किसी देश से ताल्लुक रखते थे। पहले भी सरकार ने दर्जनों ऐप पर बैन लगाए हैं। इनमें चाइना के टिकटॉक व वीचैट जैसे ऐप भी शामिल हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.