Delhi Cab Driver : दिल वालों की दिल्ली इन दिनों ट्रेंड में है। कभी दिल्ली मेट्रो को लेकर, कभी जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने को लेकर। अब रविवार रात दिल्ली की एक और वीडियो सामने आई है, जो काफी वायरल हो रही है। बोनट पर एक शख्स (Delhi Cab Driver) को 3 किलोमीटर तक लटकाए हुए एक कार सड़क पर मस्त भागे जा रही है।
वायरल वीडियो में एक कार की बोनट पर एक शख्स को लटके हुए देखा जा सकता है। चेतन नाम के लड़के ने ANI को बताया कि वह एक कैब ड्राइवर (Delhi Cab Driver) है और एक यात्री को छोड़ने के बाद वापस आ रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां एक दूसरे कार ड्राइवर ने आकर उनके कार को 2-3 बार धक्का मारा, जिसके बाद वो बाहर जाकर कार के सामने खड़े हो गए। पहेल वीडियो देखिये..
चेतन ने आरोप लगाया है कि ‘मेरे कार के सामने खड़े होते ही, ड्राइवर कार चलाने लगा, और मैं बोनट पर लटक गया। वह आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक चेतन को बोनट पर लटके हुए चलता रहा। चेतन उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। चेतन के अनुसार, कार में बैठा शख्स पूरी तरह से नशे में था। एक पीसीआर ने कार रोकने तक हमारा पीछा किया तब जाकर उसने कार को रोका।
दूसरी ओर, कार के चालक रामचंद कुमार ने इस बात से इनकार किया कि उनकी कार से चेतन (Delhi Cab Driver) की कार को कोई टक्कर लगी है, और कहा कि चेतन उनकी कार के “बोनट पर कूद गया” था। कहा- ‘मेरी कार ने उनकी कार को छुआ भी नहीं था। चेतन जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर कूद गया। मैंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन उसने नहीं सुना। फिर मैंने अपनी कार रोकी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है।’
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, कार बिहार के लोकसभा सांसद चंदन सिंह की बताई जा रही है। हादसे के वक्त सासंदा चंदन सिंह गाड़ी में मौजूद नहीं थें। कार ड्राइवर चला रहा था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.