Mann Ki Baat 100th Episode : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को संबोधित किया। न्यूयॉर्क में UN हेडक्वार्टर में इसका लाइव टेलिकास्ट हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने संस्कृत के 1 मंत्र का भी उच्चारण किया। पीएम ने ‘चरैवेति चरैवेति चरैवेति’ मंत्र का उच्चारण करते हुए कहा ‘मेरे प्यारे देशवासियों हमारे उपनिषदों का 1 मंत्र सदियों से हमारे मानस को प्रेरणा देता आया है।
पीएम मोदी ने इस मंत्र का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा ‘चलते रहो-चलते रहो-चलते रहो’ आज हम इसी चरैवेति-चरैवेति-चरैवेति की भावना के साथ मन की बात का 100वां Episode (Mann Ki Baat 100th Episode) पूरा कर रहे हैं। भारत के सामाजिक ताने-बाने को मजबूती देने में ‘मन की बात’किसी माला के धागे की तरह है जो हर मन को जोड़े है।
Mann Ki Baat 100th Episode Top 5 quotes –
- PM ने कहा – ‘मेरे लिए मन की बात कोई कार्यक्रम नहीं है। मेरे लिए यह आस्था, पूजा, व्रत है। मेरे लिए मन की बात भगवान रूपी जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाली है।’
- ‘मन की बात देशवासियों की अच्छाई और सकारात्मकता का अनूठा पर्व भी बन गया है।’
- ‘मन की बात जिससे जुड़ा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आंदोलन, स्वच्छ भारत, खादी का प्रयोग हो या आज़ादी का अमृत महोत्सव, ये सभी पहल एक जन आंदोलन में बदल गए।’
- ‘यह मेरे लिए संतोष की बात है कि मन की बात में हमने देश की नारी शक्ति की सैकड़ों प्रेरक कहानियों का जिक्र किया है।’
- ‘मन की बात’ का हर एपिसोड अगले एपिसोड के लिए जमीन तैयार करता है। मन की बात हमेशा सद्भावना, सेवा भावना और कर्तव्य भावना से ही आगे बढ़ा है। आजादी के अमृतकाल में यही सकारत्मकता देश को आगे ले जाएगी, नई ऊंचाई पर ले जाएगी और मुझे खुशी है कि ‘मन की बात’ से जो शुरुआत हुई, वो आज देश की नई परंपरा भी बन रही है।’
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.