E-KYC of Aadhaar Card : आज के टाइम में आधार कार्ड एक सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। हर जरूरी काम के लिए सरकारी या गैर सरकारी कार्यालयों में आधार की जरूरत पड़ती ही है। आधार के जरिये ही सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसलिए अपने आधार कार्ड का समय पर डेमोग्राफी और बायोमेट्रिक अपडेट कराते रहें, जिसका शुल्क मात्र 50 और 100 रुपये है। अगर आपका आधार पुरना है तो फटाफट ई केवाईसी (E-KYC of Aadhaar Card) करा लिजिये। वरना आपका आधार निरस्त हो सकता है।
ई केवाईसी के लिए क्या करें । E-KYC of Aadhaar Card
प्रमाणिकता संस्था से बनी हुई पहचान और पता को प्रमाण करने वाले दस्तावेजं की मूल और वास्तविक प्रति आधार सेवा केंद्र में देनी होगी।
अगर जन्म प्रमाण पत्र है तो नगर निगम या तहसील ब्लाक से ही मान्य होगा।
ई केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज
ई केवाईसी (E-KYC of Aadhaar Card) के लिए पहचान और पता का प्रणाण दर्शाने वाला दस्तावेज जरूरी है। इसमें वोटर आईडी, ई श्रम कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, निवास, केंद्र या राज्य सरकार का सर्विस कार्ड शामिल है।
बायोमेट्रिक अपडेट क्या है
फोटो, फिंगर, आयरिस को बायोमेट्रिक अपडेट कहते हैं।
डेमोग्राफी अपडेट क्या है
पता, नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जेंडर को डेमोग्राफी अपडेट कहते हैं।
एमबीयू क्या है
एमबीयू यानी मैन्डेटरी बायोमेट्रिक अपडेट। बच्चों व किशोरों के लिए जरूरी है। शुरु में बच्चों का आधार कार्ड बन जाता है, लेकिन पांच साल के बाद इसको अपडेट किया जाता है। अगर यह कार्य पांच से सातव 15 से 17 वर्ष के आयु के बच्चों का कराया जाता है तो निशुल्क है। वहीं अन्य आयु वर्ग में इसका शुल्क 100 रुपये से शुरु किया गया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.