Kedarnath Dham Open : 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद आज 25 अप्रैल 2023 को केदारनाथ के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए (Kedarnath Dham Open) गए हैं। शुभ मुहूर्त के अनुसार, सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ बाबा की पहली झलक पाने को भक्त उत्साहित दिखें। 32 क्विंटल फूलों से केदारनाथ मंदिर के सजाया गया है।
हर हर महादेव के जयकारों की गुंज के साथ केदारनाथ धाम गूंज उठा। सुबह करीब 3 फीट तक मोटी बर्फ की चादर बिछी होने के बाबजूद भी हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ के कपाट खुलने (Kedarnath Dham Open) के समय मौजूद रहें। आइये आपको भी कराते हैं कपाट खुलते वक्त के भव्य दर्शन…।
देश के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक केदारनाथ धाम भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से ग्यारहवां है। यह मंदिर समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है। केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड में चार धाम और पंच केदार का भी एक हिस्सा है।
कपाट खुलने से पहले भगवान शिव के धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। कल बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली भी धाम पहुंची।
केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने के बाद श्रद्धालु ढोल नगाड़े बजाते नजर आए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा था कि केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
खराब मौसम के बीच हजारों श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते रहे, जिसके कारण अधिकारियों को तीर्थयात्रियों को मंदिर के रास्ते में ही रोकना पड़ा। उन्हें मौसम में सुधार होने तक ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग में इंतजार करने को कहा गया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.