Amritpal Singh say in Moga Gurudwara : खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद से ही अमृतपाल सिंह की फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इसमें एक वीडियो गुरुद्वारे के अंदर का भी है, जिसमें अमृतपाल सिंह संगत को संबोधित करते हुए (Amritpal Singh say in Moga Gurudwara) कुछ कह रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संगत को संबोधित करते हुए अमृतपाल सिंह ने (Amritpal Singh say in Moga Gurudwara) कहा- इस पवित्र स्थान पर संत ज्ञानी जरनैल सिंह भिंडरावाले का जन्म हुआ। जिस स्थान से मेरी दस्तारबंदी हुई और हमने क़ौम का ये काम शुरू किया, आज उसी स्थान पर क़ौम के काम के चलते हम जीवन के एक अहम मोड़ पर आके खड़े हैं।
अमृतपाल ने आगे कहा- ‘पिछले एक महीने में जो कुछ हुआ है वो सब आपने देखा है। एक महीने पहले हुकूमत ने जो ज़ुल्म सिखों पर किया है वो आज सबके सामने आ गया है। गिरफ़्तारी के बहुत तरीक़े थे जिनके लिए मैं सहयोग देता पर जो चेहरा हुक़ूमत का नंगा होना था, दुनिया के सामने हुआ है। जिन सिख नौजवानों पर ज़ुल्म हुआ है, हम सतगुरु सच्चे बादशाह की कचहरी में दोषी नहीं। दुनिया की कचहरी में हम दोषी हो सकते हैं।’
एक महीने बाद मैनें ये फ़ैसला किया है कि इस धरती पर लड़े हैं, इसी धरती पर लड़ेंगे। यह धरती छोड़ के कहीं नहीं जाएंगे, जो भी झूठे केस हम पर किए गये हैं उनका सामना करेंगे।
‘संगतों का बहुत बहुत धन्यवाद। संगत की प्रार्थना के बिना इतने घेराव में से निकलना संभव होता, ना इतना कुछ हो पाना संभव होता। ये संगत की प्रार्थनाओं और गुरु साहिब की कृपा की वजह से हुआ है। आज उसी स्थान पे मैनें खुद गिरफ़्तारी देने का फैसला किया।’
अमृतपाल ने अंत में कहा- ‘ये गिरफ़्तारी अंत नहीं शुरुआत है। सतगुरु सच्चे बादशाह कृपा करें। यह जो झूठी साज़िश हमारे ख़िलाफ़ रची गई है इसको सच्चे बादशाह ख़त्म करेंगे। हम जल्द ही संगत के सामने आएंगे और जो अमृत संचार की मुहिम खालसा वहीर हमने शुरू की है, सतगुरु ने हमसे शुरू करवायी है उसे फिर से निकालेंगे।‘
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.