Atiq Ahmed Empire : 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद मानो उत्तर प्रदेश में बवाल थमने का नाम ही न ले रहा हो। उमेशपाल के हत्या के 50 दिन के अंदर चार शूटर मारे गए। अतीक के बेटे असद को दो दिन पहले पुलिस एनकाउंटर में झांसी में मार गिराया गया। अब शनिवार रात अतीक और अशरफ की भी तीन लड़कों ने पुलिस कस्टडी में ही हत्या कर दी। बेटा दफन हुआ और उसी रात भाई समेत माफिया अतीक भी खत्म हो गया। 1979 में 17 साल की उम्र में चकिया में कत्ल की पहली वारदात के बाद आतीक अहमद ने अपराध का सिलसिला शुरु (Atiq Ahmed Empire) किया था।
1980 के दशक में था चांदबाबा का आतंक
1980 के दशक में चांदबाबा ने अपनाआतंक फैल (Atiq Ahmed Empire) रखा था। अतीक अहमद ने जब पैर पसारना शुरु किया तो चांद बाबा से उसका आमना-सामना शुरु हो गया। चांदबाबा और अतीक के गिरोह के बीच अक्सर चाकू, पत्थर, बम चलने लगे थे। 1989 में पहली बार विधायक चुने जाने के बाद अतीक अहमद ने अपनी बादशाहत कायम रखने का प्रयास शुरु किया और चांद बाबा को भी रोशन बाग में मार गिराया।
12 बीघा जमीन हड़पने के लिए कर दी थी हत्या
चांद बाबा के मारे जाने के बाद अतीक और उसके गिरोह ने खुलकर गंडागर्दी शुरु कर दी थी। वह एक के बाद एक कत्ल करता गया। रंगदारी, धमकी, जमीन पर कब्जा करना उसका रोज का काम हो गया था। जो भी आवाज उठाता, उसे मार दिया जाता और शांत (Atiq Ahmed Empire) कर दिया जाता। झलवा के सुरजकली के पति को भी 12 बीघा जमीन हड़पने के लिए मार दिया गया था।
2005 में राजूपाल हत्याकांड
इन सब के बाद आया साल 2005 जब राजू पाल हत्याकांड और गवाह उमेश पाल का अपहरण कर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने यूपी पुलिस को खुलकर चुनौती दी। दोनों पकड़े गए पर कुछ समय बाद छूटकर वापस आ गए। राजू पाल हत्याकांड और उमेश पाल अपहरण कांड का मामला यूं ही चलता रहा।
2023 में उमेशपाल हत्याकांड
उमेश पाल मुकदमे की पैरवी कर रहा था। इसी बीच 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में लगे दो गनर को सुलेम सराय में जीटी रोड पर गोलियों से भून कर छलनी कर दिया गया। इस हत्याकांड के बाद पुलिस शूटरों की तलाश में लगी थी तभी एमपी एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई।
अतीक का अंत
अतीक और भाई अशरफ को वापस जेल भेज दिया गया। अतीक और अशरफ ने पुलिस कस्टडी में खुद की हत्या होने की आशंका जताई। इस बीच उमेश पाल हत्याकांड के 2 आरोपियों को पुलिस ने ढेर कर दिया था। शुक्रवार को दो और आरोपी अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद और शूटर गुलाम को भी पुलिस ने मार गिराया। शनिवार को उनका शव कसारी मसारी के पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफन किया गया। इसी रात अतीक और अशरफ को तीन लड़कों ने पुलिस कस्टडी में ही गोलियों से भून दिया। लोग कह रहे हैं, कि जैसे हमले करता था, वैसे ही मारा भी गया।
साभार – दैनिक जागरण
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.