10933 Encounters : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों व माफिया के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के 66 सूचीबद्ध माफिया के विरुद्ध अभियान के तहत शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला भी जारी है।
10,933 मुठभेड़ (10933 Encounters) में 183 कुख्यात अपराधी मारे गए
20 मार्च, 2017 से अब तक पुलिस व बदमाशों के बीच हुई 10,933 मुठभेड़ में 183 कुख्यात अपराधी मारे गए हैं। जबकि पुलिस की गोली लगने से 5,046 बदमाश घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अब तक हुई कुल मुठभेड़ के दौरान 23, 348 अपराधी पकड़े गए हैं।
13 पुलिसकर्मियों की गई जान
बदमाशों से मुठभेड़ (10933 Encounters) में 13 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। जबकि 1,443 पुलिसकर्मी घायल हुए। अब तक मेरठ जोन में सर्वाधिक 3,205 पुलिस मुठभेड़ में 64 अपराधी मारे गए हैं। छह वर्षों में सूचीबद्ध माफिया की काली कमाई से खड़े किए गए साम्राज्य को भी ध्वस्त किया जा रहा है।
UP में माफिया राज का ढहता साम्राज्य
उमेश पाल हत्याकांड के 47वें दिन माफिया अतीक का बेटा और उमेश पाल का हत्यारा असद और गुलाम मिट्टी में मिल गए।
योगी सरकार के पहले कार्यकाल अतीक के आर्थिक साम्राज्य को कमजोर करने का सिलसिला शुरु हुआ।
उमेशपाल हत्याकांड के बाद अतीक के परिवार के तमाम सदस्य जेल में बंद है, तो पत्नी समेत कई लोग गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं।
सरकार की कार्रवाई को देख अतीक भी डरा और खुद बोला मिट्टी में मिल गए हैं हम..धीरे-धीरे अतीक का साम्राज्य ढहता गया।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की करीब 1100 करोड़ के अधिक का नुकसान हुआ है।
माफिया मुख्तार अंसारी की भी टूटी कमर
मुख्तार के चचेरे भाई, उसकी पत्नी और चाचा की 3.50 करोड़ की प्रॉपर्टी बुधवरा को कुर्क कर दी गई। ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ अलग अलग जनपदों में 58 और उसके चचेरे भाई मंसूर के खिलाफ मऊ में तीन और गाजीपुर में दो मुकदमे दर्ज हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.