Asad Ahmed : माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार दिया है। असद का यूपी के झांसी में एनकाउंटर होने की खबर आ रही है। उमेश पाल मर्डर केस में असद आरोपी था। पुलिस काफी दिनों से असद की तलाश कर रही थी। असद पर 5 लाख रुपये का इनाम भी था। असद (Asad Ahmed) के एक साथी शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर हुआ है। एसटीएफ के ADG अमिताभ यश ने बताया कि इन दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। यूपी एसटीएफ ने बताया कि असद को जिंदा पकड़ने की कोशिश थी और उससे सरेंडर करने को भी कहा गया था। पर उसने (Asad Ahmed) पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर करने वाली टीम का नेतृत्व डिप्टी SP नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल कर रहे थे।
बता दें, 24 फरवरी को दिनदहाड़े प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी गली के बाहर कार से उतरते वक्त उमेश पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। उनके ऊपर बम भी फेंके गए। हमले में उमेश पाल के साथ उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी। उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ और बेटे (Asad Ahmed) समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
अतीक का तीसरे नंबर का बेटा था असद अहमद
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया असद आतीक का तीसरे नंबर का बेटा था। अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरे नंबर का अली नैनी जेल में बंद है। चौथे और पांचवे नंबर के नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह राजरूपपुर में हैं।
हत्यारों को सजा मिलना तय था- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य
UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और सहयोगी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद UP STF को बधाई दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपराधियों के साथ अपराधी जैसा व्यहवार होना चाहिए। कहा कि हत्यारों को सजा मिलना तय था।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.