Google Pay : अगर आप गूगल पे यूजर हैं और आपके पास गुगल पिक्सल का एंड्रॉयड है तो अपना गुगल पे रिवार्ड जरूर देख लिजिये। क्योंकि गूगल पे यूजर्स को गूगल ने 100-200 नहीं 1 हजार से लेकर 88 हजार तक का रिवॉर्ड दे दिया है। इससे पहले आप कन्फ्यूज हों या आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाए बता दें, कि ये रिवॉर्ड गूगल ने खुश होकर नहीं बल्कि गलती से गूगल पे (Google Pay) यूजर्स दो दिया है। रेडिट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कई सारे यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर कर के इस बात की जानकारी दी। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल गूगल पे (Google Pay) पर एक नए फीचर की टेस्टिंग के दौरान एक ग्लिच के कारण ऐसा हुआ और लोगों के गूगल पे अकाउंट में 13 डॉलर से लेकर 1000 डॉलर तक अमाउंट क्रेडिट होने लगे। ऐसा उन यूजर्स के साथ ही हुआ जिनके पास गूगल पिक्सल का एंड्रॉयड फोन है। गूगल को जैसे ही इस ग्लिच का पता चला, तो उन सभी यूजर्स को गूगल की तरफ से मेल गया। कंपनी ने लोगों को मैसेज सेंड किया कि ऐप में गड़बड़ी के कारण रिलीज हुआ अमाउंट वापस ले लिया जा रहा है।
कुछ यूजर्स ने खर्च कर दिये रुपये
अब कंपनी (Google Pay) ने उन यूजर्स के अकाउंट से तो पैसे ले लिये जिन्होंने इसे खर्च नहीं किया था, पर उन यूजर्स का क्या जिन्होंने पैसे खर्च कर दिया। तो बता दें, ऐसे यूजर्स जिन्होंने रुपये खर्च कर दिये या तुरंत किसी और अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिये। गूगल ने उनसे पैसे नहीं लिए। कंपनी ने कहा वो पैसे उन्हीं के लिए ही थें।
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं, जब किसी पेमेंट ऐप से बैंक की तरफ से उनके यूजर्स या अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट में गलती से रुपये आ जाए। कई बार सर्वर स्लो या छोटी-मोटी ग्लिच के कारण भी ऐसा हो जाता है। वैसे आप भी गूगल यूजर हैं और गूगल पिक्सल का एंड्रॉयड यूज करते हैं तो अपना रिवॉर्ड सेक्शन देख लिजिये क्या पता आपकी भी बल्ले-बल्ले हो गई हो।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.