Covovax Booster Dose : कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इसलिए जिन लोगों ने अब तक कोविड का बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, वो कोवोवैक्स वैक्सीन (Covovax Booster Dose) लगवा सकेंगे। कोरोना से बचने के लिए भले ही आपने कोविशिल्ड या कोवैक्सीन दोनों में से कोई भी डोज ली हो, आप हेटेरोलॉगस बूस्टर (heterologous booster) डोज के तौर पर कोवोवैक्स वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके रजिस्ट्रेशन जल्द ही कोविन पोर्टल पर शुरु होंगे।
हेटेरोलॉगस बूस्टर क्या होता है
हेटेरोलॉगस बूस्टर का मतलब है कि दूसरी वैक्सीन लगाने वाले लोगों को बूस्टर डोज के तौर पर कोवोवैक्स (बूस्टर डोज) लगाई जा सकेगी। यानी अगर आपने कोविशील्ड या कोवैक्सीन दोनों में से कोई भी वैक्सीन लगवाई हो, तो भी आप कोवोवैक्स वैक्सीन लगवा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स वैक्सीन (Covovax Booster Dose) को व्यस्कों के लिए हेटेरोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 27 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे पत्र के बाद यह कदम उठाया है।
पिछले महीने कोविड 19 कार्यकारी समूह ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय से उन व्यस्कों के लिए कोवोवैक्स को हेटेरोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर पोर्टल में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी, जिन्होंने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो डोज ले ली है। इस वैक्सीन को WHO और USFDA की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।
कितनी होगी कीमत
कोवोवैक्सीन (Covovax Booster Dose) की कीम 225 रुपये प्रति डोज होगी। इसके अलावा इस पर जीएसटी भी लगेगा। जी हां, बूस्टर डोज फ्री में नहीं लगेगी इसके लिए आपको 225 प्लास जीएसटी पे करना होगा।
देश में कोरोना के 5,880 नए मामले
देश में कोरोना के 5,880 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। कोरोना से 14 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,79 हो गई है। इस बीमारी से देश में अब तक 4,47,62,496 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.