Rinku Singh hit 5 sixes : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार, 9 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) को 3 विकेट से हरा दिया। KKR के पास 205 रन का टार्गेट था। आखिरी के ओवर में 29 रन चाहिए थें। फिर KKR के बैट्समैन रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी पारी खेली और यश दयाल के 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ (Rinku Singh hit 5 sixes) कर पूरे मैच का माहौल ही गरमा दिया। कह लिजिये गरदा उड़ा दिया..! फिर क्या सोशल मीडिया पर दनादन रिंकू सिंह के Memes Viral होने लगे।
टाइटंस ने पावरप्ले में 54 रन बनाकर तेज शुरुआत की, हालांकि उसने रिद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया। साहा के जाने के बाद, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 7.2 ओवर में 67 रन बनाएं और टाइटन्स के लिए बढ़िया पारी खेली। सुनील नरेन ने शुभमन गिल को आउट कर दोनों की जोड़ी को तोड़ दिया, जिन्होंने 31 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। देखिये रिंकू सिंह के बैक टू बैक 5 छक्के..
KKR के लिए सुनील नरेन ने 4 और सुयश शर्मा ने 1 विकेट लिया। कोलकाता की टीम ने खराब शुरुआत की और 28 रन पर 2 विकेट खो बैठे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने 100 रन की साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश राणा ने 45 रन बनाए।
फिर आतें हैं, रिंकू सिंह (फ्लावर नहीं फायर है मैं) जिन्होंने आखिरी ओवर में 5 बॉल पर पांच छक्के (Rinku Singh hit 5 sixes) लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई, और तख्ता ही पलट दिया। गुजरात टाइटन्स के लिए राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक ली थी, लेकिन उनकी हैट्रिक रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़कर बेकार की दिया। लोग अब रिंकू सिंह के इस शानदारी पारी के फैन हो गए हैं, और सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह ही छाय हुए हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.