Vidisha Railway Station : चलते फिरते या ट्रैवेल के दौरान, कभी-कभी जिम में एक्सरसाइज के वक्त और कभी खाली समय में भी ईयरफोन लगाए मोबाइल में गाना सुनना या वीडियो देखना एक नॉर्मल सी बात हो गई है। पर कभी-कभी ये आदत महंगी पड़ जाती है और कई बार तो जान से हाथ धोना पड़ जाता है। सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन (Vidisha Railway Station) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे, देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
वायरल हो रहा वीडियो विदिशा स्टेशन (Vidisha Railway Station) के प्लैटफॉर्म नंबर 3 का है। एक युवक प्लैटफॉर्म के किनारे बैठा है। कान में ईयरफोन लगाए आस पास क्या हो रहा बिना किसी परवाह के अपनी ही मस्ती में मस्त है। लोग पीछे से आवाज भी दे रहे हैं। पर मजाल है कान में इयर फोन लगाए भाई साहब को कुछ सुनाई दे। अचानक तेज रफ्तार में ट्रेन आई और युवक टकराकर प्लैटफॉर्म की ओर फेंका गया। वीडियो देखिये फिर बताते हैं युवक का क्या हुआ..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिख रहा युवक भोपाल का निवासी है। युवक अपने परिवार के साथ विदिशा स्टेशन (Vidisha Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर अपने ट्रेन का इंतजार कर रहा था। परिवार वाले भी कुछ दूरी पर बैठे थे। लड़का कान में इयर फोन लगाए प्लैटफॉर्म के एकदम किनारे बैठ गया। ईयरफोन के कारण ट्रेन की हॉर्न भी शायद युवक को सुनाई नहीं दी। फिर इतना बड़ा हादसा हो गया। सारी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई।
जानकारी के अनुसार, इतनी भयानक ट्रेन से टक्कर के बाद भी युवक की जान बच गई, पर उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक के जीआरपी पुलिस ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। ऐसी वीडियोज़ हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, पर इनसे सबक लेना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है। तो गाने सुने ईयरफोन लगाएं, पर ऐसी जगह नहीं, जहां आपकी जान पर ही बन आए, जैसे बाइक या स्कूटी चलाते वक्त।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.