Global Pharma : एक ऐसा आई ड्रॉप जिससे लोग अंधे हो रहे हैं! अमेरिका में एक आई ड्रॉप के कारण 3 लोग मर गए, कई अंधे हो गए और कई को इंफेक्शन हो गया। मेन बात तो ये है कि इस आई ड्रॉप का कनेक्शन भारत से है। जी हां, क्योंकि ये आई ड्रॉप कहीं और नहीं भारत में मैन्यूफैक्चर की गई है। यूएस बोर्ड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत (Global Pharma) में बनी इस आई ड्रॉप को लेकर चेतावनी जारी की है।
यूएस बोर्ड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, इस आई ड्रॉप की वजह से 3 लोगों की मौत और 8 लोग अंधे हो गए हैं। 4 मामले ऐसे भी आए जिसमें लोगों की आंखें तक निकालनी पड़ गई। इसके अलावा आई ड्रॉप से लोगों की आंखों में इन्फेक्शन भी हो गया। अब तक 68 लोग इस आई ड्रॉप की चपेट में आ चुके हैं।
कौन सा Eye Drop है, जिससे फैल रहा इंफेक्शन
यूएस बोर्ड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट किये जाने वाला Ezri Care Artificial Tears Eye Drop है जिसके कारण ये सब हुआ। FDA ने अब इस आई ड्रॉप पर रोक लगाने का फैसला किया है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने भी कहा है कि इसके फैलने की भी आशंका है क्योंकि ये एक आदमी से दूसरे आदमी तक फैल सकता है।
इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल आंखों को मॉस्चराइज्ड रखने के लिए होता है। Ezri Care Artificial Tears Eye Drop की मैन्यूफैक्चरिंग चेन्नई में होती है। इसे भारत के ग्लोबल फार्मा (Global Pharma) हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाया था। अमेरिका में इस आई ड्रॉप कि वितरण डेलसम फार्मा करती है।
Eye Drop से क्यों हो रहे लोग अंधे
अमेरिका के अनुसार, ऐसा तब होता है जब कोई आई ड्रॉप सही तरह से मैन्यूफैक्चर नहीं होता। ऐसे में कंटेमिनेशन होता है और आई ड्रॉप में बैक्टेरिया कॉन्टैमिनेट होने लगते हैं। CDC के अनुसार, इस आई ड्रॉप में एक रेयर बैक्टेरिया पाया गया है, जिसका नाम है Pseudomonas Aeruginosa, ये बैक्टेरिया ड्रग रेसिस्टेंट होता है। यानी इस बैक्टेरिया पर ज्यादातर दवाइयां काम नहीं करती जिससे लोगों कि इंफेक्शन से लेकर उनकी मौत तक हो जा रही। CDC के अनुसार, अब तक जितने भी केस आंख के इंफेक्शन के आए हैं, इसमें ज्यादातर लोग भारत में बनी आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर रहे थे।
तामिल नाडू ड्रग कंट्रोल ने क्या कहा-
अमेरिका में ऐसा होने के बाद भारत की ग्लोबल फार्मा कंपनी (Global Pharma) ने इस आई ड्रॉप के 50 हजार ट्यूब्स को वापस मंगवा लिया है। इस पूरे मामले में तामिलनाडू ड्रग कंट्रोल का भी जवाब आया है। उनका कहना है कि आई ड्रॉप से किसी भी तरह का कॉन्टेमिनेशन ट्रेस नहीं मिला है। इंडिया में जो आई ड्रॉप बन रही है वो सेफ है। जो खेप भारत से एक्सपोर्ट हुई उसकी भी जांच की गई। उसमें भी कोई कॉन्टेमिनेशन की कोई बात सामने नहीं आई है। इसलिए अब इस पूरे आई ड्रॉप की एक बार फिर जांच की जाएगी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.