MLA CVMP Ezhilarasan : नेता और विधायक कोई भी काम करे लोगों में वो तुरंत वायरल हो जाता है। कई बार उनके अच्छे काम तो कई बार उनकी कुछ ऊट-पटांग हरकतें, और कई बार कोई हादसा। तामिलनाडु के कांचिपुरम में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां एक विधायक बस सर्विस का उद्घान करने गए थे, पर विधायक जी (MLA CVMP Ezhilarasan) ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। विधायक ने बस सर्विस का उद्घाटन किया, फिर बस चलाई भी और कुछ दूर जाकर बस को गड्ढे में घुसा दिया।
जानकारी के अनुसार, कांचीपुरम से डीएमके विधायक CVMP एझिलारसन (MLA CVMP Ezhilarasan) ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक नई बस सेवा का उद्घाटन किया। इसके बाद विधायक जी ने खुद बस को चलाने का मन बनाया और बस ड्राइवर की सीट पर बैठ गए। चाभी घुमाई और बस स्टार्ट किया। गीयर डाला और बस लेकर चल दिये। थोड़ी दूर ही गए कि बस सड़क किनारे लगे पार्टी के एक झंडे से टकराकर गड्ढे में घुस गई। गड्ढे के पास ही खंभा भी था।
बस पूरी भरी हुई थी, दरअसल रास्ते में एक घुमाव था। इस कारण विधायक जी (MLA CVMP Ezhilarasan) को टर्न करते वक्त आइडिया नहीं लगा। और बस घुमाते ही वो नाले में जा फंसी। गनीमत की बात थी कि बस इतनी टेढ़ी होने के बाद भी पलटी नहीं। जैसे ही बस टकराई विधायक और पार्टी कार्यकर्ता तुरंत नीचे उतरे और बस को धक्का देकर फिर बाहर निकाला गया। फिर बस ड्राइवर ने अपनी सीट संभाली और बस चलाई।
Video वायरल होने पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- कुछ ऐसा ही कर्नाटक में कई साल पहले हुआ था जब तत्कालीन परिवहन मंत्री अज़ीज़ सैत ने एक सरकारी बस को बिजली के खंभे से टकरा दिया था। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम, 1984 के नुकसान की रोकथाम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.