Doge Dog Kabosu : सुबह उठते ही Twitter ओपन करते ही न्यू लोगो देखकर आपको झटका तो जरूर लगा होगा। मुझे भी लगा। नीली चिड़िया उड़ गई और उसकी जगह डॉज वाला डॉग आ गया। पहले लगा ट्विटर हैक हो गया क्या। फिर एलॉन मस्क ने कुछ ऐसा Tweet किया जिसके बाद लोगों को समझ आया कि लो चिड़िया तो उड़ गई। फिलहाल ऐसा लग नहीं रहा कि चिड़िया हमेशा के लिए उड़ी है, शायद रेस्ट लेने या ताजी हवा खाने गई होगी। क्योंकि मोबाइल पर न्यू लोगो का कोई अता-पता नहीं है। वहां नीली चिड़िया ही बॉस है। पर क्या आप ये जानते है नीली चिड़िया को उड़ाकर उसकी जगह लेने वाला ये डॉगी कौन है, इसे आपने मीम्स (Memes) में कई बार देखा होगा। और बिटक्वाइन करेंसी के डॉजी डॉग (Doge Dog Kabosu) के नाम से जानते भी होंगे।
एलॉन मस्क ने रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक फोटो पोस्ट की। इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर तो माने मीम्स और सवालों के बाढ़ आ गए। मस्क के फोटो में एक ‘डोज डॉग’ (Doge Dog Kabosu) कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा दिख रहा है, जो ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा। पर लाइसेंस पर तो नीली चिड़िया की फोटो है। इस पर डॉजी डॉग कहते है ये पुरानी फोटो है।
कौन है डॉज डॉग (Doge Dog)
Memes की दुनिया में काफी पॉपुलर इस डॉग (Doge Dog Kabosu) का नाम है काबोसु। इसे अपने अनगिनत मीम्स में देखा होगा। ये एक फीमेल डॉग है। काबुसो जापान में पाए जाने वाले शीबा इनु ब्रीड की डॉग है। हां वही क्रप्टो वाला शीबा इनु इसलिए काबुसो डॉज डॉग मीम्स से ज्यादा फेमस हो गई। क्योंकि शिबा इनु क्रिप्टो के साथ इस डॉगी का ब्रीड भी है। काबोसु का मीम्स दस साल पहले यनी 2013 से वायरल हो रहा। इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है। क्योंकि बात तो उससे भी पुरानी है।
काबोसु डॉग (Doge Dog Kabosu) पिछले सात 17 साल की हुई है। काबुसो की स्टोरी शुरु होती है 2008 से। उस वक्त काबोसु 2 साल की थी। जिस फर्म में काबूसो रहती थी वो बंद होने वाला था तो वहां से सारे डॉग्स को हटाया जा रहा था। तब एक स्कूल टीचर अतसुको सातो ने काबुसो को अडॉप्ट कर लिया था।
अतसुको सातो ने 13 फरवरी 2010 को अपने ब्लॉग में काबोसु (Doge Dog Kabuso) की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो तिरछी निगाहों से अपने भौहें उठाए देख रही थी। कुछ महीने बाद काबुसो की ये फोटो रेडइट सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक यूजर ने अपलोड की और कैप्शन में पहली बार डॉज वर्ल्ड का इस्तेमाल किया। फिर यही फोटो टम्बलर सोशल मीडिया पर उसी कैप्शन डॉज डॉग के साथ शेयर की गई।
फेमस होने की कहानी शुरु होती है 3 साल बाद
साल 2013 में अचानक सोशल मीडिया पर काबुसो डॉग की यही तिरछी नजरिया वाला फोटो वायरल होने लगी। मीमर्स काबोसु की इस फोटो को अलग अलग मीम्स में इस्तेमाल करने लगे। काबोसु इतना फेमस हो गई की गुगल पर डॉज डॉग सर्च करने पर काबोसु की फोटो आने लगी।
एलॉन मस्क का डॉज से प्यार
मस्क ने हमेशा से ही शीबा इनू के डॉज क्वाइन को प्रमोट किया है। 2022 जनवरी में एलॉन मस्क ने डॉज क्वाइन को टेस्ला के प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए एक्सेप्ट कर लिया था। मस्क के Twitter को खरीदते ही डॉज कॉइन की कीमत भी तेजी से बढ़ी थी। मीडिया रिपोर्स्ट के अनुसार, 3 अप्रैल को डॉज़ कॉइन की कीमत में 15 परसेंट बढ़ी है। ऐसा Twitter पर डॉज का Logo लगने के बाद से हुआ है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.