Madhya Pradesh Truck driver : वो कहते हैं न भइया ऊपर वाला जब देता है तो ऐसा छप्पड़ फाड़ के देता है कि रंक से राजाबाबू बना देता है। साथ में किस्मत भी बड़ी चीज होती है। कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के ट्रक ड्राइवर के साथ, जो रातों-रात लखपति नहीं करोड़पति बन गया। ट्रक ड्राइवर (Madhya Pradesh Truck driver) ने गेमिंग ऐप पर अपनी क्रिकेट टीम बनाई और किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि ड्राइवर बाबू डेढ़ करोड़ जीतकर मालामाल हो गए।
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में रहने वाले, ट्रक ड्राइवर शहाबुद्दीन (Madhya Pradesh Truck driver) ने गेमिंग ऐप पर कोलकाता और पंजाब के बीच IPL मैच में अपनी टीम बनाई। शहाबुद्दीन को इसमें फर्स्ट पोजिशन मिल गई और वो डेढ़ करोड़ी इनाम की राशि जीत गए। मीडिया को दिये इंटरव्यू में शहाबुद्दीन ने बताया कि गेमिंग ऐप पर टीम बनाने में शहाबुद्दीन ने 49 रुपये खर्च किये थे। किस्मत ने साथ दे दिया और वो मालामाल हो गए।
यहां ये भी जानना जरूरी है कि शहाबुद्दीन पिछले 2 सालों से गेमिंग ऐप पर अपनी किस्मत पिछले 2 साल से आजमा रहे हैं। तो ये बिलकुल न समझे की एक ही बार में उनकी किस्मत पलट गई और लक ने साथ दे दिया तो, वो इतनी बड़ी राशि जीत गए।
शहाबुद्दीन (Madhya Pradesh Truck driver) ने बताया कि 1 अप्रैल को कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में उन्होंने फिर अपनी किस्मत को आजमाया। 49 रुपये की एंट्री फी वाली कैटेगरी में अपनी टीम बनाई। इस बार शहाबुद्दी का चांस लग गया और वो पहले स्थान पर आ गए। जीती हुई ईनाम की राशि में से 30 परसेंट टैक्स कटने के बाद 1.05 करोड़ रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। इसमें से कुछ अमाउंट शहाबुद्दीन ने निकाले भी हैं।
क्या करेंगे इतने रुपयों का-
शहाबुद्दीन बताते हैं कि वो एक किराए के घर में रहते हैं, तो सबसे पहले जीते हुए पैसों से वो अपने लिए एक घऱ बनवाएंगे। शहाबुद्दीन ने कहा-
‘मैं एक ट्रक ड्राइवर हूं और किराए के मकान में रहता हूं। मेरा सपना है कि इस इनाम की राशि से खुद का घर बनाऊंगा। इसके बाद कुछ और बिजनेस शुरु करूंगा।’ ये भी बता दे कि शहाबुद्दीन के जीत की र्चचा पूरे शहर में हो रही। उनके जानने वाले और परिवार को लेग उन्हें बधाई देने घर भी आ रहे हैं।
Read Also – पत्नी की 3 करोड़ की लॉटरी लगी, 20 साल की शादी तोड़, बॉयफ्रेंड के साथ हो गई फरार
टीम में कौन-कैन से प्लेयर्स थें-
शहाबुद्दीन की टीम में ड्रीम टीम में अर्शदीप कप्तान और उपकप्तान सिकंदर रजा थें। इसके अलवा उनकी टीम में शिखर धवन, वेंकेटश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टिम साउदी, भानुका राजपक्षा, आर गुरबाज, नितीश राणा और राहुल चहर भी थें। मैच की पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुइस मेथड से 7 रन से जीत हासिल की। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट गवाकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता टीम 16 ओवर में 7 विकेट गवाकर 146 रन ही बना पाई।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.