MLA Bedi Ram : एक तरफ सरकार सड़कों को बेहतर बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर कुछ मिलावटखोर ठेकेदार सरकार के इस काम को भी खराब कर रहे हैं। सड़क उद्घाटन के कुछ दिन बाद गड्ढे हो जाते हैं। तेज बारिश के बाद गिट्टी ही बह जाती है। निर्माण के दौरान ही मिलावट होने लगता है। ऐसी ही एक सड़क निर्माण की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का है, जहां क्षेत्र के विधायक अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे पर वहां फर्जी कामचलाऊ वाला काम देख भड़क गए।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जखनिया से सुभासपा के विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक बेदी राम एक सड़क की जांच कर रहे हैं। उन्होंने जब अपने जूते से ठोकर मारी तो सड़क से तारकोल- बजरी, कंकड़ ऐसे निकली जैसे बस कोटा पूरा कर काम निपटा दिया गया हो। विधायक बेदीराम जूते से सड़क को रगड़ कर ठेकेदार को डांटते हुए कहते हैं- ये रोड है..ये रोड है..इस पर गाड़ी चलेगी।
भड़के हुए विधायक (MLA Bedi Ram) कहते हैं- किसने बनाई है ये सड़क उसको सामने लाओ..बता दें, जंगीपुर-बहरियाबाद मार्ग पर यूसुफपुर संपर्क मार्ग है। PWD डिपार्टमेंट ने करीब साढ़े 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है। 5 दिन पहले ही काम पूरा हुआ। सड़क घटिया क्वालिटी की बनाई गई। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक से कर दी। पहले वीडियो देखिये फिर बताते हैं आगे क्या हुआ।
विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) मौके पर पहुंचे, और जूते से सड़क को जब रगड़ कर देखा तो हैरान रह गए। एक ही बार में पूरे सड़क की गिट्टी और कंकड़ उखड़ गई। मौके पर मौजूद ठेकेदार को विधायक ने खूब सुनाया, और पूछे इस तरह सड़क बनती है क्या। फिर विधायक ने डिपार्टमेंट के अधिकारी को फोन कर इसकी शिकायत करी। अब सोशल मीडिया पर इस पूरे घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा-
‘भाई साहब ये आप के यहां पर नहीं, लगभग उत्तर प्रदेश के सभी जगहों पर इसी प्रकार के काम किए जा रहे हैं जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी भी है’।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.