Mathura Railway Station : यूपी पुलिस का स्लोगन – सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा। उत्तर प्रदेश की पुलिस इस स्लोगन पर खरी भी उतरती है। ऐसे कई पुलिस अफसर हैं, जिनका नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। पर कुछ हैं जिन्हें ये रेस्पेक्ट शायद चाहिये ही नहीं होती। अब ताजा मामला देख लिजिये, मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) का। मथुरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या दरोगा जी अपनी इंसानियात भी भूल गए हैं।
मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) पर सोए एक शख्स को बड़े भौकाल के साथ जूते से कुचल रहे एक जीआरपी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने रेलवे और रेलवे पुलिस की क्लास लगानी शुरु कर दी, और कहने लगे कुछ तो इंसानियत रखिये साहब। इस 24 सेकेंड के वीडियो को सत्यप्रकाश भारती नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
स्टेशन (Mathura Railway Station) पर ट्रेन आने की सूचना सुनाई देती है। दो पुलिसकर्मी टहलते हुए आते हैं। पास में ही सोए हुए एक शख्स के पास दोनों पुलिसकर्मी पहुंचते हैं। पहले चेहरे पर टॉर्च मारते हैं। फिर एक पुलिसकर्मी लेटे हुए व्यक्ति का पैर कुचलने लगता हैं, उसे लात मारता है। शख्स उठकर कुछ पूछता है, फिर भी पुलिसकर्मी अपने जूते से पैर को कुचलता रहता है। फिर खड़ा हो जाता है। पहले वीडियो देखिये..
वीडियो 9 मार्च का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे दोनों सिपाही जीआरपी के हैं। दोनों का नाम परमिंदर और विजय बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, एक महिला ने जीआरपी पुलिस को कम्प्लेन की थी कि एक शख्श नशे में स्टेशन पर उलटियां कर रहा है। फिर दोनों पुलिसकर्मी वहां पहुंचते हैं। सोए हुए शख्स के साथ गलत बर्ताव करते हैं। वीडियो वयारल हुई तो, दोनों सिपाहियों पर जांच बैठ गई।
रेलवे की ओर से भी मामले की जांच की बात कही गई है। रेलवे सेवा ने Twitter अकाउंट पर ट्वीट में लिखा – मामला RPF के संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। वहीं नेटजन्स ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया और लिखा- महोदय इंसानियत भी तो कोई शब्द है। तो कुछ यूजर्स ने पुलिसकर्मियों का सपोर्ट भी किया। देखिये कुछ रिएक्शन्स..
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.