Bilkis Bano Rapist Shailesh Bhatt : गैंग रेप की विक्टिम बिलकिसी बानो तो आप सब को याद ही होंगी। उन्हीं बिलकिस बानो रेप केस के दोषी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो एक सरकारी कार्यक्रम का है, जहां स्टेज पर भाजपा नेताओं और विधायक के बगल में 11 दोषियों में से एक शैलेश भट्ट (Bilkis Bano Rapist Shailesh Bhatt) भी बैठा है। आराम से मुस्कुरा रहा है। अब फोटो वायरल हुई तो विपक्षी नेताओं ने भाजपा को लपेटे में ले लिया और इसकी निंदा कर रहे हैं, कि कैसे कोई रेप के दोषी को सरकारी कार्यक्रम में स्टेज पर बैठा सकता है।
वायरल हो रही फोटो 25 मार्च की है, गुजरात में दाहेद जिले में सरकारी प्रोग्राम हुआ था। दाहोद जिले के करमाडी गांव में एक जलापूर्ति योजना का आयोजन हुआ था। इसकी फोटो दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर ने भी ट्वीटर पर शेयर की है। वायरल हो रही फोटो में 11 दोषियों में एक शैलेश भट्ट भी (Bilkis Bano Rapist Shailesh Bhatt) स्टेज पर बैठा है। स्टेज पर सांसद जसवंत सिंह भाभोर और उनके भाई विधायक शैलेश भाभोर भी बैठे हैं।
अब इस फोटो के सामने आते ही TMC नेता महुआ मोइत्रा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए BJP पर निशाना साधा है। महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा –
“बिलकिस बानो के बलात्कारी ने गुजरात के बीजेपी सांसद और विधायक के साथ स्टेज शेयर किया! मैं इन राक्षसों को जेल में वापस देखना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि ये शैतानी सरकार जो न्याय के उपहास की सराहना करती है, सत्ता से बाहर हो जाए।”
वहीं, सीनियर कांग्रेस लीडर रुक्ष्मनी कुमारने Tweet किया – “बिलकिस बानो के रेपिस्ट ने गुजरात के बीजेपी सांसद, विधायक के साथ स्टेज शेयर किया! जागो भारत के लोगों! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए”
बता दें, लिमखेड़ा तालुका में कडाना बांध बल्क पाइपलाइन आधारित लिमखेड़ा ग्रुप वॉटर सप्लाई योजना का शिलान्यास हुआ है। योजना की अनुमानित राशि 101.89 करोड़ रुपये है। सांसद जसवंत सिंह भाभोर ने अपने ट्वीट में बताया कि- इस योजना से लिमखेड़ा तालुका के 43 गांव, सिंहवाड़ तालुका के 18 गांव और झालोद तालुका के 3 गांवों को फायदा मिलेगा। तस्वीरें इसी प्रोग्राम की हैं।
बता दें, बता दें, बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके परिवार के 7 लोगों की हत्या करने वाले 11 दोषियों को 2008 में आजीवन कारावस की सजा सुनाई गई थी। पिछले साल सवतंत्रता दिवस पर इन्हें (Bilkis Bano Rapist Shailesh Bhatt) रिहा कर दिया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं में TMC नेता महुआ मोइत्रा भी हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.