Khalistanis attacked journalist : अभी पिछले हफ्ते वाशिंगटन डीसी के भारतीय उच्चायोग के बाहर लगे झंडे को उतारने के बाद, खालिस्तानी समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें। अब खालिस्तानियों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भारत सरकार, प्रधानमंत्री मोदी को खुलेआम गाली दे रहे हैं। इतना ही नहीं, एक भारतीय पत्रकार को भी गाली दी और वहां से जाते वक्त हाथ में लिए खालिस्तानी झंडे से पत्रकार के कान पर भी मार दिया।
ANI न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि – एक खालिस्तानी समर्थक बार-बार इंडियन गवर्नमेंट को और पत्रकार समेत मोदी के लिए गाली का इस्तेमाल कर रहा था। और जाते वक्त उसके डंडे से भारतीय पत्रकार ललित के झा को (Khalistanis attacked journalist) चोट भी लग गई। भारतीय पत्रकार ने इस वीडियो के अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है। वहीं ANI ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। पहले वीडियो देखिये..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्रकार ललित झा ने ANI को बताया, उस वक्त उन्हें काफी खतरा महसूस हुआ था, तो उन्होंने 911 पर कॉल किया। फिर पुलिस अधिकारियों को देखा और उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। हालांकि, उनके साथ मारपीट (Khalistanis attacked journalist) करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं USA में भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की है। भारतीय दूतावास न कहा,- हम एक वरिष्ठ पत्रकार पर हुए इस तरह के अनुचित और गंभीर हमले (Khalistanis attacked journalist) की निंदा करते हैं। एसी गतिविधियां सिर्फ तथाकथित ‘खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों’ और उनके समर्थकों की हिंसक और असामाजिक प्रवृत्ति को दर्शाती है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.