Laborer won lottery : ऊपर वाला जब भी देता है छप्पड़ फाड़ के देता है। ये कहावत यू हीं नहीं की गई है। कुछ ऐसा ही हुआ बंगाल से मजदूरी करने केरल गए एक मजदूर के साथ, जिसकी 75 लाख रुपये की लॉटरी लग गई। अगर आपकी इतनी बड़ी रकम की लॉटरी लगे तो आप सबसे पहले क्या करेंगे ? घर वालों को बताएंगे या दोस्त या किसी अपने को। पर ये मजदूर सीधा भागकर पुलिस स्टेशन (Laborer won lottery) पहुंच गया।
डर कर भागा पुलिस स्टेशन
पश्चिम बंगाल के रहने वाले एसके बदेश तब हैरान रह गए जब उन्होंने केरल सरकार की 75 लाख रुपये की स्त्री शक्ति लॉटरी जीती। वह अपनी पुरस्कार राशि के लिए सुरक्षा मांगने के लिए मंगलवार देर रात तुरंत मुवत्तुपुझा पुलिस स्टेशन (Laborer won lottery) पहुंच गए। एसके बदेश ने पुलिस से इसलिए सुरक्षा मांगी क्योंकि उसे आगे की फॉरमैलिटीज़ की कोई जानकारी नहीं थी, और वो काफी डर गया था कि कोई उससे टिकट छीन न ले।
पहले भी खरीद चुका है लॉटरी
मुवत्तुपुझा पुलिस (Laborer won lottery) ने मजदूर को सारी फॉरमैलिटीज़ समझाईं और पूरी सुरक्षा का वादा किया। दिलचस्प बात यह है कि एसके बदेश ने पहले भी लॉटरी से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन कभी जीत नहीं पाए थे। जब वह नतीजे देखने के लिए बैठे तो उन्हें जीत की कोई उम्मीद नहीं थी।
वापस बंगाल जाकर करेगा खेती बाड़ी
एसके बदेश एर्नाकुलम के चोट्टानिकारा में सड़क निर्माण कार्य में काम कर रहा था। एसके बदेश को केरल आए अभी ज्यादा साल नहीं हुए हैं और वह मलयालम भाषा से परिचित नहीं है। उसने अपने दोस्त कुमार को उसकी मदद के लिए बुलाया। एसके बदेश ने पैसा मिलने के बाद अपने घर बंगाल वापस जाने का फैसला किया है। वह अपने घर मरम्मत करने और वहां जकर खेती बाड़ी करने का मन बनाया है। साथ ही केरल सरकार को धन्यवाद भी किया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.