Sambhal Journalist arrested : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के चंदौसी में एक यूट्यूब पोर्टल के पत्रकार को मंत्रीजी से स्टेज पर चढ़कर सवाल करना भारी पड़ गया। पत्रकार ने चौड़े में विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछ लिया। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया। बीजेपी युवा मोर्चा के ज़िला महामंत्री ने पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया और पत्रकार साहब को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकी अब जमानत मिल गई है। आइये जानते हैं पूरा मामला।
उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, चंदौसी विधानसभा के बुद्धनगर खंडवा गांव में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहा संजय राणा नाम के पत्रकार (Sambhal Journalist arrested) ने मंत्रीजी से चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा किये जाने को लेकर कई सवाल पूछ लिए। जिस वक्त सवाल पूछा कार्यक्रम स्थल लोगों से पटा पड़ा था। लोगों ने भी पत्रकार के सवाल पर हां में हा मिला दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हो गया।
संजय राणा ने मंत्रीजी से पूछा – ‘बुद्धनगर में एक भी बारात घर नहीं है, ना ही यहां शौचालय की व्यवस्था है। आपने कहा था इस वाली रोड को मंदिर से लेकर यहां तक पक्का कराउंगी। अभी तक ये रास्ता कच्चा है, कि बाइक क्या पैदल आने में भी लोग परेशान हो जाते हैं। आपने देवी मां के मंदिर की बाउंड्री कराने को भी कहा था। अभी तक उसकी भी सुनवाई नहीं हुई है‘। बस फिर क्या आगे आप वीडियो पूरा वीडियो में ही देख लिजिये, फिर बताते हैं, पत्रकार के साथ क्या हुआ।
पहले तो मंत्रीजी के साथ बैठी एक महिला ने लोगों से पूछ लिया कि कौन कौन इनकी बात से सहमत है, जिसपर लोगों ने भी संजय राणा की बात को सही बताया। फिर मंत्री ने बोलना शुरु किया- और अपना पक्ष रखा, वीडियो में देख ही लिया होगा मंत्रीजी ने क्या कहा। अब सोशल मीडिया पर ये पूरा वीडियो वायरल हुआ तो लोग पत्रकार के साहस की प्रशंसा करने लगे।
मामले के कुछ ही घंटे बाद BJP युवा मोर्चा के ज़िला महामंत्री शुभम राघव ने YouTube Channel के पत्रकार संजय राणा के ख़िलाफ़ शांति भंग करने और इरादतन अपमान करने के आरोप में चंदौसी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवा दिया, जिसके बाद पुलिस ने कथित पत्रकार को गिरफ्तार (Sambhal Journalist arrested) कर लिया। उसे एसडीएम न्यायाल में पेश किया गया। फिलहाल जानकारी के अनुसार, संजय राणा को जमानत मिल गई है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.