Passenger smoking cigarette : पिछले कुछ टाइम से हम फ्लाइट में होने वाले अजीबो-गरीब कांड के बारे में सुनते और पढ़ रहे हैं। कभी नशे में दूसरे पैसेंजर पर पेशाब करना तो कभी फ्लाइट में थप्पड़-घूसे चलाना। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जो एयर इंडिया की फ्लाइट का ही है। एक पैसेंजर जो फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीने लगा। मना करने पर फ्लाइट का दरवाजा ही खोलने लगा। मारपीट शुरु कर दी। इतना बवाल काट दिया कि हाथ-पैर बांधकर मुंबई लाना पड़ गया।
मुंबई पुलिस के अनुसार, लंदन से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट A130 में 10 मार्च को रमाकांत नाम का भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक भी ट्रैवेल कर रहा था। एयर इंडिया की एक क्रू शिल्पा मिश्रा के अनुसार, आरोपी पैसेंजर फ्लाइट उड़ने के कुछ देर बार टॉयलेट में गया, थोड़ी देर बाद टॉयलेट से धुंआ निकलने के कारण फ्लाइट में अलार्म बजने लगा। जब टॉयलेट का दरवाजा खोला गया तो, पैसेंजर (Passenger smoking cigarette) उसमें सिगरेट पी रहा था।
बांधने पड़े हाथ-पैर
जब आरोपी पैसेंजर को सिगरेट पीने (Passenger smoking cigarette) के लिए मना किया गया तो, वो क्रू मेंबर से ही लड़ने लगा। क्रू मेंबर्स ने समझा बुझाकर उसे सीट पर बैठाया, पर थोड़ी ही देर बाद पैसेंजर अपनी सीट से उठकर फ्लाइट का दरवाजा खोलने लगा। दूसरे पैसेंजर ने जब उसे रोका तो आरोपी पैसेंजर उससे मारपीट करने लगा। तब बाकि के पैसेंजर्स ने आरोपी पैसेंजर को पकड़ कर उसके हाथ-पैर बांध दिये और सीट पर बैठा दिया, पर पैसेंजर इतने में ही शांत नहीं हुआ।
पुलिस ने हिरासत में ले लिया
हाथ पैर बांधने के बाद भी आरोपी पैसेंजर अपना सिर पटकने लगा। फ्लाइट में एक डॉक्टर भी ट्रैवेल कर रहे थें, जिससे रमाकांत ने अपने बैग में दवा होने की बात कही, पर चेक करने पर पैसेंजर के बैग से एक ई सिगरेट मिला। उतरने पर, यात्री रमकांत को सहार पुलिस को दे दिया गया, जहां उसे हिरासत में लेकर IPC की कई धाराओं और एयरक्राफ्ट कानून, 1937 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पैसेंजर की जांच भी कराई गई कि उसने कोई नशा तो नहीं किया था या उसे कोई मेंटल इलनेस तो नहीं।
Read Also – सांप मिलने से लेकर पेशाब और थप्पड़ तक, Flights के ऐसे कांड जो Social Media पर हुए खूब Viral
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.