Silicon Valley Bank Failure : अमेरिका की दिग्गज बैंक सिलिकॉन वैली बैंक लगातार घाटे के कारण डूब गया है। सिलिकॉन की विफलता से कई भारतीय स्टार्टअप भी टेंशन में हैं। इसमें ऐसे स्टार्टअप शामिल हैं, जिनमें इस बैंक का इंवेस्टमेंट शामिल है और अब उनकी जुटाई गई धनराशि अटक सकती है। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के ताजा डाटा के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक का कम से कम 21 भारतीय स्टार्टअप्स (Indian Startups) में निवेश है। आइये points में जानते हैं, सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank Failure) के बारे में सबकुछ।
सिलिकॉन वैली बैंक मुख्य रुप से कैलिफोर्निया से अलग बैंक के रुप में जाना जाता है। यह प्रमुख तौर पर अमेरिका के स्टार्टअप्स को पैसा उपलब्ध कराता था और खासतौर पर टेक स्टार्टअप्स में इंवेस्ट करता था।
2008 के वित्तीय संकट के बाद सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका में विफल (Silicon Valley Bank Failure) होने वाला सबसे बड़ा बैंक बन गया है।
2022 के अंत में सिलिकॉन वैली बैंक के पास 209 अरब डॉलर की संपत्ति थी, और ये अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था।
इसी साल सात मार्च को ही फोर्ब्स ने सिलिकॉन वैली बैंक को लगातार पांचवें साल अमेरिका की सर्वश्रेष्ठ बैंक बताया था और 10 मार्च को ही यह विफल (Silicon Valley Bank Failure) हो गया।
पूंजी जुटाने की कोशिश में हुआ 1.8 अरब डॉलर का हुआ नुकसान।
स्टार्टअप्स की दुनिया में नरमी के चलते बैंक से पैसे की लगातार निकासी हो रही थी। इस कारण सिलिकॉन वैली बैंक ने वित्तीय उपलब्धता बनाए रखने के लिए 2.3 अरब डॉलर की शेयर के बिक्री की अनाउंसमेंट की थी।
शेयर के बिक्री की घोषणा के बाद कई वेंचर कैपिटलिस्ट ने अपने पोर्टफोलियो वाली कंपनियों को अपना पैसा सिलिकॉन वैली बैंक से दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करने की सलाह दी थी। इससे गुरुवार को बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई।
सिलिकॉन वैली बैंक की विफलता के बाद अमेरिका के दिग्गज बैंकों जैसे- बैंक ऑफ अमेरिका, वेल्स फर्गो और जेपी मॉर्गन समेत अधिकांस बैंकों के शेयरों में पांच परसेंट तक की गिरावट दर्ज किया गया है। शुक्रवार को भारत समेत एशिया के अधिकतर शेयर बाजारों में भी इसका असर दिखा।
अमेरिका नियामकों ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया है। बीमित निवेशकों की सुरक्षा के लिए नियामक सिलिकॉन वैली बैंक की संपत्तियों की बिक्री करेंगे। एफडीआइसी के अनुसार, बैंक के पास करीब 209 अरब डॉलर की संपत्ति और 175 अरब डॉलर जमा है।
आइडीएफसी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया था कि सिलिकॉन वैली बैंक के ग्राहकों ने गुरुवार को बैंक से 42 अरब डॉलर की राशि निकालने का प्रयास किया था। खुद बैंक के शीर्ष अधिकारियों ने भी दो हफ्ते पहले 35 लाख डॉलर के शेयर बेचने की कोशिश की थी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.