Best Holi Gulal : मिलावट के इस दौर में अब होली के रंगों में भी मिलावट खोरी होने लगी है। होली खेलने के पहले भी लोगों को सोचना पड़ता है कि कहीं स्किन न खराब हो जाए। अच्छी क्वालिटी के कलर या गुलाल के लिए लोग गली गली पूरी मार्केट तलाशते हैं। तब जाकर कुछ हर्बल शर्बल वाले रंग मिल जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं, अच्छी क्वालिटी का बेहतरीन गुलाल (Best Holi Gulal) आपको उत्तर प्रदेश के एक जिले में ही मिल सकता है, यहां के गुलाल पूरे देश ही नहीं बल्की विदेशों तक सप्लाई होते हैं। सिर्फ गुलाल ही नहीं यहां का स्प्रे कलर, हर्बल कलर भी पूरी दुनिया में फेमस है।
टेसू के फूलों से बनता है हर्बल गुलाल
उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) ज़िले में आपको बेस्ट क्वालिटी (Best Holi Gulal) का गुलाल मिलेगा। यहां आज भी टेसू के फूलों से रंग और गुलाल बनाए जाते हैं। टेसू के फूल सस्ते और अच्छे होते हैं, जो स्किन को और चेहरे को नुकसान भी नहीं पहुंचाते। टेसू के फूलों को भिंगाकर उससे रंग तैयार किया जाता है। यहां रंग और गुलाल बनाने वाले दुकानदारों और का दावा है कि हाथरस के तरह रंग आपको और कहीं नहीं मिलेगा।
विदेशों और बॉलीवुड तक है डिमांड
हाथरस के गुलाल कारोबारियों की माने तो यहां के गुलाल (Best Holi Gulal) की डिमांड बॉलीवुड तक रहती है, और पिछले कुछ सालों से भगवा रंग के गुलाल की डिमांड काफी बढ़ी है। यहां करीब 20 फैक्ट्रियां हैं, जो बड़े पैमाने पर बेस्ट गुलाल और रंग तैयार करते हैं। उनमें से एक फैक्ट्री राधा कृष्ण कलर वर्ल्ड (Radha Krishna Color World) के मालिक बिहारी अग्रवाल बताते हैं कि उनके फेक्ट्री में हर साल 2 हजार टन गुलाल तैयार होता है। उनका ये कारोबार 80 साल पुराना है।
हर साल 30 करोड़ से अधिक का है सेल
हाथरस में गुलाल के उत्पादन से हर साल 4 Million डॉलर यानि 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होती है। इतना ही नहीं, वर्ल्ड फेमस गुलाल होने से यहां के गुलाल की डिमांड भी ज्यादा है तो इससे यहां को लोगों को रोजगार भी मिलता है। क्योंकि गुलाल बनाने के अलावा इसकी पैकेजिंग, हैंडमेड प्रोसेसिंग, स्टोरेज और भी कई चीजें हैं। तब जाकर गुलाल तैयार होते हैं। इससे हज़ार से भी अधिक कारीगर जुड़े हुए हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.